आस्ट्रेलिया ओपन: मैडिसन कीज बनी नई चैंपियन, सबालेंका का हैट्रिक का सपना तोड़ा
लगातार दूसरे खिताब के लिए उतरेंगे सिनर
ऑस्ट्रेलियन ओपन के खिताबी मुकाबले में 19वीं वरियता प्राप्त मैडिसन कीज ने विश्व नंबर एक आर्यना सबालेंका को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियन ओपन के खिताबी मुकाबले में 19वीं वरियता प्राप्त मैडिसन कीज ने विश्व नंबर एक आर्यना सबालेंका को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। रोमांचक मुकाबले में कीज ने सबालेंका को 6-3, 2-6, 7-5 से मात दी। मैडिसन ने इस जीत के साथ सबालेंका के लगातार तीसरे खिताब की ओर बढ़ते अभियान को समाप्त कर दिया।
कीज ने जीता पहला ग्रैंड स्लैम खिताब: सबालेंका अगर यह खिताब जीतती तो ऑस्ट्रेलिया ओपन खिताब की हैट्रिक पूरी करने वाली छठी महिला बन जातीं। उनके पास 1997-1999 के बाद से मेलबर्न पार्क में तीन बार खिताब जीतने वाली मार्टिना हिंगिस के बाद पहली महिला खिलाड़ी बनने का मौका था। हालांकि सेमीफाइनल में विश्व की नंबर दो इगा स्वियातेक को हराने वाली कीज ने सबालेंका को हराकर अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया।
लगातार दूसरे खिताब के लिए उतरेंगे सिनर :
वर्ल्ड नम्बर -1 यानिक सिनर रविवार को जब जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव के खिलाफ पुरुष एकल के फाइनल में कोर्ट में उतरेंगे तो उनके सामने खिताब के बचाव करने की चुनौती होगी। ज्वेरेव पहली बार खिताब जीतने का प्रयास करेंगे।
Comment List