ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस: ब्रिटेन के ड्रेपर चोटिल होकर रिटायर हुए, अल्काराज ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
मेंस सिंग्ल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं
अल्काराज के प्रतिद्वंदी ब्रिटेन के नंबर-1 खिलाड़ी जैक ड्रेपर चौथे राउंड में चोटिल होकर रिटायर हो गए।
मेलबर्न। स्पेन के कार्लोस अल्काराज ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेंस सिंग्ल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। अल्काराज के प्रतिद्वंदी ब्रिटेन के नंबर-1 खिलाड़ी जैक ड्रेपर चौथे राउंड में चोटिल होकर रिटायर हो गए।
दोनों सेट में पीछे थे :
15वीं सीड ड्रेपर मेलबर्न के रॉड लेवर एरिना में 4 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन अल्काराज के खिलाफ 7-5, 6-1 से पीछे थे, तभी उनकी चोट ज्यादा परेशान करने लगी और वे रिटायर हो गए।
पहले सेट के बाद लिया उपचार :
इससे पहले, 23 साल के ड्रेपर को कूल्हे की चोट की वजह से पहले सेट के बाद मेडिकल उपचार के लिए कोर्ट से बाहर बाहर जाना पड़ा था।
सबालेंका ने एंड्रीवा को हराया :
सबालेंका ने एंड्रीवा को 6-1, 6-2 से हराया विमेंस सिंग्ल्स में वर्ल्ड की नंबर एक खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने मेलबर्न पार्क पर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए रविवार को क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने सीधे सेटों में जीत दर्ज की। पिछली दो बार की चैंपियन सबालेंका ने चौथे राउंड में रूस की मीरा एंड्रीवा को 6-1, 6-2 से हराया।
बोपन्ना की जोड़ी को वॉकओवर मिला :
भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और चीनी जोड़ीदार झांग शुआई ने रविवार को दूसरे दौर के मैच में वॉकओवर मिलने के बाद मिक्स्ड डबल्स के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। बोपन्ना और शुआई का मुकाबला अमेरिका की टेलर टाउनसेंड और मोनाको के ह्यूगो निस से था।
Comment List