कैंडलविक अकादमी की जीत में ओशनिक, हसन व असद चमके
एनबी एकेडमी को 158 रनों से पराजित कर दिया
ओशनिक को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
जयपुर। ओशनिक की शानदार शतकीय पारी और अली हसन के उपयोगी 77 रनों के बाद असद मिर्जा (3 विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के दम पर कैंडलविक एकेडमी ने अंडर-19 मुश्ताक कप क्रिकेट टूर्नामेंट में एनबी एकेडमी को 158 रनों से पराजित कर दिया। कैंडलविक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर में चार विकेट पर 284 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया।
ओशनिक ने नेबाद 101 रनों की पारी खेली। एनबी एकेडमी की ओर से प्यार सिंह ने दो विकेट लिए। जवाब में एनबी एकेडमी की टीम 29.3 ओवर में 126 रनों पर सिमट गई। प्यार सिंह ने नाबाद 56 रन बनाए। कैंडलविक की ओर से असद मिर्चा ने तीन विकेट लिए, जबकि अभिषेक मूंड और कुशाग्र ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया। ओशनिक को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
Comment List