मैं मंत्री और सही बात कहना सरकार का विरोध नहीं, किरोड़ी मीणा ने कहा- सरकार को निरस्त करनी होगी एसआई भर्ती
एसआई भर्ती सरकार को निरस्त करनी होगी
राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि वह सरकार में मंत्री है और सही बात कहना सरकार का विरोध नहीं होता है।
अलवर। राजस्थान सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि वह सरकार में मंत्री है और सही बात कहना सरकार का विरोध नहीं होता है। मीणा यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती निरस्त होनी चाहिये। मुख्यमंत्री उसको निरस्त क्यों नहीं कर रहे हैं। यह तो वही बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि एसआई भर्ती सरकार को निरस्त करनी होगी। न्यायालय ने भी इस पर अपनी टिप्पणी दी है, लेकिन यह भर्ती निरस्त क्यों नहीं हो रही है। इसका जवाब मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ही दे सकते हैं।
प्रदेश में खाद की कमी पर उन्होंने कहा कि हम खाद बाहर से खरीदते हैं। इसलिये कुछ जगहों पर दिक्कत आ रही है, लेकिन आने वाले समय में सभी को पर्याप्त खाद मिले, इसके लिये सरकार व्यवस्था कर रही है।
Comment List