रामबाग पोलो टीम ने जीता खिताब
शमशीर ने तिकड़ी सहित बनाए 4 गोल
तीन हैंडीकैप के शमशीर अली के हैट्रिक सहित बनाए चार गोल की बदौलत रामबाग पोलो ने आरपीसी ग्राउंड पर कैवेलरी रॉयल एनफील्ड को 7-6 से पराजित कर पृथी सिंह बारिया कप का खिताब जीत लिया।
जयपुर। तीन हैंडीकैप के शमशीर अली के हैट्रिक सहित बनाए चार गोल की बदौलत रामबाग पोलो ने रविवार को यहां आरपीसी ग्राउंड पर कैवेलरी रॉयल एनफील्ड को 7-6 से पराजित कर पृथी सिंह बारिया कप का खिताब जीत लिया। विजेता रामबाग की ओर से शमशीर अली ने चार व धु्रवपाल गोदारा ने तीन गोल बनाए। वही कैवेलरी रॉयल एनफील्ड की ओर से विदेशी खिलाड़ी डेनियल ओटमेंडी ने तिकड़ी सहित व अनंत राजपुरोहित व नवीन सिंह ने एक-एक गोल बनाए। तीसरे चक्कर की समाप्ति पर रामबाग टीम 4-3 से बढ़त लिए हुए थी। पहले ही मिनट में कैवेलरी के डेनियल ने गोल बना स्कोर 4-4 से बराबर कर दिया।
अगले ही मिनट में शमशीर ने दक्षिणी छोर पर गोल बना रामबाग को 5-4 से आगे कर दिया। इसके बाद नवीन और डेनियल ओटमेंडी ने एक-एक गोल बना कैवेलरी को 6-5 से आगे कर दिया। शमशीर ने अंतिम दो मिनट में दो गोल बना रामबाग को 7-6 से आगे कर मैच के साथ खिताब भी दिला दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल माधवेंद्र सिंह पीवीएसएम एवीएसएम एडीसी ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। इससे पूर्व राजस्थान की पूर्व कैबिनेट मंत्री बीना काक ने गेंद थ्रो कर मैच को शुरू करवाया।
Comment List