आस्ट्रेलिया ओपन टेनिस, बोपन्ना-झांग मिश्रित युगल में जीते, सबालेंका और जोकोविच चौथे दौर में, ओसाका ने छोड़ा कोर्ट

सबालेंका की लगातार आठवीं और मेलबर्न पार्क पर लगातार 17वीं जीत 

आस्ट्रेलिया ओपन टेनिस, बोपन्ना-झांग मिश्रित युगल में जीते, सबालेंका और जोकोविच चौथे दौर में, ओसाका ने छोड़ा कोर्ट

दो बार की चैंपियन एरिना सबालेंका ने और सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलिया ओपन में अपना विजयी अभियान आगे बढ़ाते हुए क्लारा टाउसन को हराकर चौथे दौर में प्रवेश कर लिया।

मेलबर्न। दो बार की चैंपियन एरिना सबालेंका ने और सर्बिया के नोवाक जोकोविच  ने ऑस्ट्रेलिया ओपन में अपना विजयी अभियान आगे बढ़ाते हुए क्लारा टाउसन को हराकर चौथे दौर में प्रवेश कर लिया, जबकि पेट में चोट के कारण नाओमी ओसाका को कोर्ट छोड़ना पड़ा। सबालेंका ने अपना मुकाबला 7-6, 6-4 से जीता। इस सत्र में यह सबालेंका की लगातार आठवीं और मेलबर्न पार्क पर लगातार 17वीं जीत है। उन्होंने दस दिन पहले ब्रिसबेन इंटरनेशनल जीता था। वहीं जोकोविच ने पेट में दर्द के बावजूद 26वें वरीय चेक गणराज्य के टॉमस माचैक पर सीधे सेटों में  6-1, 6-4, 6-4 से हरा ऑस्ट्रेलियन ओपन के अंतिम 16 में जगह बना ली हैं।

 ओसाका को पेट में दर्द :

ओसाका को बेलिंडा बेंचिच के खिलाफ तीसरे दौर के मैच में पहले सेट के आखिर में पेट में दर्द की शिकायत हुई। उन्होंने टाइब्रेकर में पहला सेट 7-6 से जीतने के बाद कोर्ट छोड़ दिया। दो सप्ताह पहले आकलैंड में टाउसन के खिलाफ मैच में एक सेट की बढत बनाने के बाद ओसाका को पेट की चोट के कारण ही कोर्ट छोड़ना पड़ा था।

बाडोसा भी अगले दौर में :

Read More ऑस्ट्रेलिया : तूफान के कारण एक लाख से अधिक घरों में बिजली गुल, तेज आंधी-तूफान से बड़े पैमाने पर नुकसान 

एक अन्य मैच में अनास्तासिया पेवलियुचेंकोवा ने लौरा सीजमंड को 6-1, 6-2 से मात दी। सीजमंड ने दूसरे दौर में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता झेंग किवेन को हराया था। 11वीं वरीयता प्राप्त पाउला बाडोसा ने मार्तो कोस्तियुक को 6-4, 4-6, 6-3 से हराया, जबकि 18वीं वरीयता प्राप्त डोन्ना वेकिच ने 12वीं वरीयता प्राप्त डियाना स्राइडेर को 7-6, 6-3, 7-5 से मात दी। वहीं 14वीं वरीयता प्राप्त मीरा आंद्रीवा ने मेगडालिना फ्रेंच को 6-2, 1-6, 6-2 से हराया।

Read More आखिरी वनडे 304 रनों से जीता, सीरीज में आयरलैंड का 3-0 से किया सफाया

ज्वेरेव और अल्कारेज भी जीते :

Read More राजस्थान ओलंपिक संघ पर राष्ट्रीय खेलों की मलखंब टीम चयन में धांधली का आरोप, कोच ने दी आत्मदाह की धमकी

पुरुष वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने जैकब फीयर्नली को 6-3, 6-4, 6-4 से मात दी, जबकि तीसरी रैंकिंग वाले कार्लोस अल्कारेज ने नुनो बोर्जेस को 6-2, 6-4, 6-7, 6-2 से हराया। इससे पहले अमेरिका के टॉमी पॉल ने रॉबर्टो कारबालेस बाएना को 7-6, 6-2, 6-0 से शिकस्त दी।

मिश्रित युगल के दूसरे दौर में बोपन्ना :

भारत के रोहन बोपन्ना और उनकी जोड़ीदार चीन की शुआइ झांग मिश्रित युगल के दूसरे दौर में पहुंच गए। बोपन्ना-झांग की जोड़ी ने पहले दौर के मुकाबले में इवान डोडिज और क्रिस्टिना म्लादेनोविच को 6-4, 6-4 से हराकर अगले राउण्ड में जगह बनाई। पुरुष युगल के पहले ही दौर से बाहर होने के बाद दुनिया के पूर्व नंबर एक युगल खिलाड़ी बोपन्ना ने एक घंटे 12 मिनट तक चले इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। अब बोपन्ना और झांग का सामना अमेरिका के टेलर टाउनसेंड और मोनेगास्क के हुगो निस और आस्ट्रेलिया के वाइल्ड कार्ड धारक मेडिसन इंगलिस और जैसन कुबर के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

उत्तर प्रदेश : बकारी को देख पिंजरे में कैद हुआ आदमखोर तेंदुआ, महिला को बना चुका अपना शिकार उत्तर प्रदेश : बकारी को देख पिंजरे में कैद हुआ आदमखोर तेंदुआ, महिला को बना चुका अपना शिकार
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में थाना मोतीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत उर्रा की 8 वर्षीय बालिका शालिनी, जो अपने...
फर्जी कॉल सेंटर बनाकर एईपीएस सेवा देने के नाम पर ठगी करने वाली गैंग का खुलासा, 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार
आमजन को निर्बाध परिवहन सेवा उपलब्ध कराने का काम हो, याातायत व्यवस्था के लिए सरकार कर रही काम : भजनलाल
नेशनल हाईवे पर हुई 65 लाख रुपए की लूट का खुलासा : 3 बदमाश गिरफ्तार, आरोपियों से लूटी गई कार बरामद 
दिल्ली चुनाव : एनसीपी ने जारी की 30 उम्मीदवारों की सूची, अजित गुट के लिए दिल्ली में पहला चुनाव
बच्चों ने निहारी पक्षियों की अठखेलियां, बनवाए टेटू क्विज स्पर्धा में दिखाया उत्साह, डाक प्रदर्शनी का आगाज
इजरायल ने बंधकों के लिए गाजा युद्धविराम समझौते को दी मंजूरी, कैदियों को किया जाएगा रिहा