विजय हजारे ट्रॉफी: महाराष्ट्र को सेमीफाइनल में 69 रनों से हराया, विदर्भ पहली बार फाइनल में
पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया
विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 380 रन बनाए, जवाब में महाराष्ट्र की टीम 311 रन ही बना पाई।
वडोदरा। सलामी बल्लेबाज ध्रुव शौरी (114) और यश राठौड़ (116) के शतकों की मदद से विदर्भ ने महाराष्ट्र को 69 रन से हरा पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया है। फाइनल में उसका मुकाबला 18 जनवरी को कर्नाटक से होगा। विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 380 रन बनाए, जवाब में महाराष्ट्र की टीम 311 रन ही बना पाई। इससे पूर्व कर्नाटक ने हरियाणा को सेमीफाइनल हरा और 5वीं बार खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। टीम इससे पहले 4 खिताब जीत चुकी है। दूसरी ओर विदर्भ को पहले ही विजय हजारे खिताब का इंतजार है।
ओपनर्स ने दिलाई मजबूत शुरुआत :
कोटाम्बी स्टेडियम में महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण चुना। विदर्भ को ध्रुव शोरे और यश राठौड़ की ओपनिंग जोड़ी ने बेहतरीन शुरूआत दिलाई। दोनों ने 35वें ओवर तक बल्लेबाजी की और 224 रन की साझेदारी निभाई। यश 116 रन बनाकर आउट हुए और दोनों के बीच साझेदारी टूटी। ध्रुव भी फिर ज्यादा देर टिक नहीं सके और 114 रन बनाकर आउट हो गए। वे नंबर-3 पर उतरे कप्तान करुण नायर के साथ दूसरे विकेट के लिए 21 रन ही जोड़ सके। नायर-जितेश ने लगाए अर्द्धशतक विकेट गिरने के बाद नायर ने विकेटकीपर जितेश शर्मा (51) के साथ पारी को संभाला। दोनों ने 48 ओवर तक टीम का स्कोर 338 रन तक पहुंचा दिया।
आखिरी दो ओवर में ठोके 42 रन :
करुण ने आखिरी 2 ओवर में टीम के लिए 42 रन बटोरे। 49वें ओवर में 18 और आखिरी ओवर में 24 रन आए। नायर 44 गेंद पर 88 रन बनाकर नॉटआउट रहे। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 5 छक्के लगाए। उन्होंने जितेश के साथ 93 रन की साझेदारीभी की। महाराष्ट्र से मुकेश चौधरी ने 2 विकेट लिए।
करुण नायर ने 752 की औसत से बनाए रन :
नायर इस सीजन बेहतरीन फॉर्म में विदर्भ के कप्तान करुण नायर इस सीजन बेहतरीन फॉर्म में हैं। वे टूनार्मेंट में 752 की औसत से 752 रन बना चुके हैं, जिनमें 5 शतक भी शामिल हैं। नायर इस सीजन उत्तर प्रदेश के खिलाफ ही आउट हुए है, बाकी 8 में से 6 पारियों में वह नाबाद रहे। जबकि मिजोरम के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी ही नहीं आई।
महाराष्ट्र की खराब शुरुआत :
महाराष्ट्र की खराब शुरूआत 381 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र टीम की शुरूआत खराब रही। कप्तान ऋतुराज गायकवाड तीसरे ही ओवर में 7 रन बनाकर आउट हो गए। राहुल त्रिपाठी ने भी तेजी से रन बनाए, लेकिन वे 27 रन बनाकर 9वें ओवर में ही पवेलियन लौट गए। 49 रन में पहले 2 विकेट गंवाने के बाद महाराष्ट्र को अर्शिन कुलकर्णी और सिद्धेश वीर ने संभाला। दोनों टीम का स्कोर 100 रन के पार ले गए। सिद्धेश फिर 30 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद कुलकर्णी ने अंकित बावने के साथ 94 रन की साझेदारी की। अर्शिन 90 रन बनाकर आउट हुए, उनके बाद बावने भी 50 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अर्शिन कुलकर्णी ने 90 रन बनाए, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
Comment List