राजस्थान में सिमटता पोलो, खेल के हित में नहीं
पोलो सीजन रिकॉर्ड ढाई महीने चलेगा
तीस मार्च तक चलने वाले सीजन में कुल 12 टूर्नामेंट और छह प्रदर्शनी मैच खेले जाएंगे।
जयपुर। जयपुर का जनवरी पोलो सीजन इस बार रिकॉर्ड ढाई महीने चलेगा। तीस मार्च तक चलने वाले इस सीजन में कुल 12 टूर्नामेंट और छह प्रदर्शनी मैच खेले जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय पोलो खिलाड़ी और जयपुर राजघराने के पद्मनाभ सिंह ने शुक्रवार को यहां प्रेस कान्फ्रेंस में बताया कि राजस्थान अब पोलो का बड़ा हब बन रहा है। देश का 70-80 फीसदी पोलो अब यहां खेला जा रहा है। जयपुर में करीब छह माह और जोधपुर में एक माह पोलो सत्र चलेगा। इसके अलावा दिल्ली ही एक बड़ा केन्द्र रह गया है। प्रेस कान्फ्रेंस में फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल पोलो (एफआईपी) के एम्बेसडर नरेन्द्र सिंह, राजस्थान पोलो क्लब के सचिव दिग्विजय सिंह और संयुक्त सचिव विक्रमादित्य सिंह बरकाना भी मौजूद थे।
सिरमौर कप और भवानी सिंह कप होंगे आकर्षण :
जयपुर पोलो सत्र में हाई हैंडीकैप के ब्रिगेडियर भवानी सिंह सिंह कप जयपुर ओपन टूर्नामेंट और सिरमौर कप मुख्य आकर्षण होंगे। 12 गोल के सिरमौर कप का आयोजन 10 से 16 फरवरी तक होगा, जबकि इतने ही गोल का भवानी सिंह कप 17 से 23 फरवरी तक खेला जाएगा।
खेल का विस्तार जरूरी :
पोलो खेल का जयपुर या राजस्थान तक ही सीमित होना खेल के हित में नहीं होगा। मुम्बई में ग्राउण्ड उपलब्ध नहीं होने की वजह से सत्र समाप्त हो गया। बेंगलुरु, कोलकाता और चेन्नई में भी अब नाममात्र का खेल बचा है। चंडीगढ़ में पिछले दिनों एरिना पोलो हुई पोलो को लोकप्रिय बनाने के लिए इसका विस्तार किया जाना जरूरी होगा। बेंगलौर, कोलकाता, मुम्बई, पुणे, लुधियाना, चंडीगढ़ और अहमदाबाद जैसे शहरों में स्पांसर भी आसानी से मिल जाते है।
ये शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे :
जयपुर पोलो सत्र में देश-विदेश के शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। तीन गोल के भारतीय खिलाड़ी पद्मनाभ सिंह, सिद्धांत शर्मा और शमशीर अली के साथ दो गोल के ध्रुवपाल गोदारा, भवानी कालवी और कुलदीप राठौड़ शामिल हैं। विदेशी खिलाड़ियों में दक्षिण अफ्रीकी क्रिस मैकेंजी(7), अर्जेन्टीना के मरांबियो, सीजर क्रेस्पो, मनोलो लोरेंटे और मैटियास बियाल (6), निकोलस कोर्पी (5) , 4 गोल के डेनियल ओटमेंडी और दक्षिण अफ्रीका के लांस वाटसन शामिल हैं।
सत्र में होने वाले प्रमुख टूर्नामेंट :
13 से 19 जनवरी- पृथी सिंह बारिया कप
20 से 26 जनवरी- राजमाता गायत्री देवी कप
27 जनवरी से 2 फरवरी- राजस्थान टूरिज्म कप
3 से 9 फरवरी- सवाई मानसिंह कप
10 से 16 फरवरी- सिरमौर कप
17 से 23 फरवरी- भवानी सिंह कप
10 से 24 फरवरी- अंडर-21 जयपुर जूनियर कप
24 फरवरी से 2 मार्च- एसएमएस गोल्ड वाज कप
3 से 9 मार्च- आरपीसी कप
10 से 16 मार्च- आरपीसी कप
17 से 23 मार्च- आरपीसी कप
24 से 30 मार्च- आरपीसी कप
Comment List