ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस: महिला वर्ग में एम्मा नवारो, ओंस जबाउर और डारिया भी आगे बढ़ीं, स्वियातेक तीसरे दौर में पहुंची
ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला एकल वर्ग के तीसरे दौर में जगह बनाई
तीसरे दौर में स्वियातेक का मुकाबला ब्रिटेन की राडुकानू से होगा।
मेलबर्न। पोलैंड की टेनिस स्टार इगा स्वियातेक ने स्लोवाकिया की रेबेका को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला एकल वर्ग के तीसरे दौर में जगह बनाई। पोलैंड की स्टार टेनिस खिलाड़ी ने आज दूसरे राउंड में स्लोवाकिया की रेबेका स्रामकोवा को 6-0, 6-2 से हराया। तीसरे दौर में स्वियातेक का मुकाबला ब्रिटेन की राडुकानू से होगा। राडूकानू ने अमांडा एनिसिमोवा को 6-3, 7-5 से हरा तीसरे दौर में जगह बनाई है। अमेरिकी ओपन 2024 के सेमी फाइनल में खेलने वाली एम्मा नावारो ने चीन की वांग शियू को 6-3, 3-6, 6-4 से हराया। अब उनका सामना तीन बार की ग्रेंडस्लैम उपविजेता रही ओंस जबाउर से होगा। ओंस ने दमे की परेशानी के बावजूद कैमिला ओसोरियो को 7-5, 6-3 से शिकस्त दी। नौवीं रैंकिंग की डारिया कसात्किना ने वांग याफान को 6-2, 6-0 से और 24वीं वरीयता की यूलिया पुतिनत्सेवा ने झांग शुआई को 6-2, 6-1 से पराजित किया।
बालाजी युगल के दूसरे दौर में पहुंचे :
पुरुष युगल मुकाबले में भारतीय टेनिस खिलाड़ी एन श्रीराम बालाजी और उनके मैक्सिकन जोड़ीदार मिगुएल एंजेल रेयेस-वरेला ने रॉबिन हासे और एलेक्जेंडर नेडोवेसोव की जोड़ी को हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली है। बालाजी और मिगुएल की भारतीय-मैक्सिकन जोड़ी ने डेनमार्क-कजाकिस्तान की जोड़ी को पुरुष युगल मैच में 6-4, 6-3 से हराया। भारतीय जोड़ी ने मुकाबले के दौरान शानदार प्रदर्शन करते हुए 23 विनर्स लगाए।
रित्विक युगल में हारे :
इस बीच रित्विक बोल्लीपल्ली ऑस्ट्रेलियाई ओपन पुरुष युगल से बाहर होने वाले तीसरे भारतीय बने। इससे पहले रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी भी बाहर हो चुके हैं। बोल्लीपल्ली और अमेरिका के रियान सैगरमैन को छठी वरीयता प्राप्त फिनलैंड के हैरी हेलियोवारा और ब्रिटेन के हेनरी पाटेन ने 7-6, 6-1 से पराजित किया।
Comment List