आईपीएल : दिल्ली को कड़ी चुनौती पेश करने को तैयार सीएसके
दिल्ली अपने पिछले दो मैच जीत कर लय हासिल कर चुकी
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) आईपीएल के मुकाबले में आत्मविश्वास से भरी दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी।
चेन्नई। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुश्किल मुकाबले में जीत के साथ शुरुआत करने के बाद घरेलू मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) आईपीएल के मुकाबले में आत्मविश्वास से भरी दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी। लगातार दो हार के बाद भी सीएसके को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं दिल्ली अपने पिछले दो मैच जीत कर लय हासिल कर चुकी है।
पांच बार की विजेता सीएसके के सामने सबसे बड़ी समस्या टीम के संयोजन और संतुलन को सही करना है। शीर्ष क्रम पावर प्ले में विकेट बचाने और अन्य टीमों की तरह तेजी से रन बनाने में विफल रहा है। यह भी चिंता का विषय है कि सीएसके को बीच के ओवरों में नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शीर्ष क्रम अभी तक अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाया है।
टीम प्रबंधन ने पहले दो मैचों में विफल रहे दीपक हुड्डा की जगह राहुल त्रिपाठी को जगह दी लेकिन वह भी मौके का फायदा उठाने में विफल रहे।
Comment List