जिम के रखरखाव के लिए जल्दी ही कर्मचारी भी मिलेंगे, खेल परिषद ने जारी किया टेंडर, महीनों से धूल खा रहे परिषद के जिम को आखिर मिला ठिकाना
करोड़ों का खर्च, खिलाड़ियों को नहीं मिला लाभ
राजस्थान के खिलाड़ियों के लिए राहत की खबर है।
जयपुर। राजस्थान के खिलाड़ियों के लिए राहत की खबर है। महीनों से बेकार पड़े राजस्थान खेल परिषद के अत्याधुनिक जिम उपकरणों को आखिरकार ठिकाना मिल गया है। सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित एथलेटिक्स वेट ट्रेनिंग सेंटर में ताले में बंद पड़े इन उपकरणों को अब यूथ हॉस्टल के नवनिर्मित भवन के बेसमेंट में स्थापित किया गया है। जल्द ही यह जिम खिलाड़ियों के उपयोग के लिए शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि, विभिन्न एक्सरसाइज के उपकरणों की संख्या इतनी अधिक है कि यह हॉल भी जिम के लिए छोटा पड़ सकता है।
रखरखाव के लिए नया टेंडर जारी :
खेल परिषद ने जिम के सुचारू संचालन और रखरखाव के लिए हाल ही में एक नया टेंडर जारी किया है। इससे उम्मीद की जा रही है कि अब खिलाड़ियों को बिना किसी बाधा के आधुनिक जिम सुविधाएं मिलेंगी। खिलाड़ियों के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए एक उच्चस्तरीय जिम आवश्यक है।
करोड़ों का खर्च, खिलाड़ियों को नहीं मिला लाभ :
राजस्थान खेल परिषद ने इन अत्याधुनिक जिम उपकरणों की खरीद पर ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए, लेकिन पूर्व पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण अब तक खिलाड़ियों को इसका लाभ नहीं मिल पाया। लंबे समय तक ताले में बंद रहने के कारण इन उपकरणों की उपयोगिता भी प्रभावित हुई है। अब यूथ हॉस्टल भवन में जिम स्थापित होने से उम्मीद जगी है कि खिलाड़ी जल्द ही इसका लाभ उठा सकेंगे।
भवन निर्माण से पहले ही उपकरणों की खरीद :
खेल परिषद के पूर्व अधिकारियों ने जिम के लिए भवन का निर्माण पूरा होने से पहले ही उपकरणों की खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी थी। यह टेंडर पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान जारी किए गए थे, और सितंबर 2023 में इनके लिए वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिया गया। जनवरी 2024 में उपकरणों की आपूर्ति पूरी हो गई, लेकिन भवन तैयार न होने के कारण ये पहले एसएमएस स्टेडियम में एथलेटिक्स वेट ट्रेनिंग सेंटर में ताले में बंद रहे और बाद में इन्हें फिटनेस सेंटर भवन में स्थानांतरित कर दिया गया।
Comment List