माउंट आबू, जयपुर और बांसवाड़ा में लगेंगे कैंप, होटल और भोजन के लिए एक करोड़ 31 लाख रुपए के टेंडर किए जारी
पिछले साल के अनुभवों से सबक लेकर समय से पहले समर कैंप की तैयारियों में जुटी खेल परिषद
खेल परिषद की ओर से जयपुर और माउंट आबू में लगने वाले सेंट्रल कोचिंग कैंप और बांसवाड़ा में लगने वाले जनजातीय ग्रीष्मकालीन शिविर के लिए खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
जयपुर। पिछले साल की गलतियों से सबक लेकर राजस्थान खेल परिषद इस बार अपने समर कैंपों की तैयारी में समय से पहले ही जुट गई है। खेल परिषद की ओर से जहां जयपुर और माउंट आबू में लगने वाले सेंट्रल कोचिंग कैंप और बांसवाड़ा में लगने वाले जनजातीय ग्रीष्मकालीन शिविर के लिए खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, वहीं खिलाड़ियों के ठहरने और भोजन व्यवस्था के लिए एक करोड़ 31 लाख 95 हजार रुपए के टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं। भोजन व्यवस्था के टेंडर को 4 अप्रैल को अंतिम रूप दिया जाएगा, वहीं तीनों स्थानों के लिए होटल के टेंडर 7 अप्रैल को खोले जाएंगे।
पिछले साल नहीं लग सका था आबू शिविर :
राजस्थान खेल परिषद की लापरवाही के चलते पिछले साल माउंट आबू में लगने वाला केन्द्रीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित नहीं किया जा सका। आबू शिविर को एन वक्त पर जयपुर शिफ्ट करना पड़ा था। इसका प्रमुख कारण था माउंट आबू के पोलो ग्राउण्ड पर आयोजित मेला, जिसकी वजह से खेल परिषद को कैंप के लिए स्थान नहीं मिल सका। परिषद ने तब बिना पूरी जांच-पड़ताल के होटल और भोजन के लिए टेंडर भी जारी कर दिए थे।
कहां कितना होगा खर्च :
राजस्थान खेल परिषद के सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया की ओर से जारी टेंडर दस्तावेज के अनुसार जयपुर में लगने वाले शिविर में खिलाड़ियों के लिए होटल व्यवस्था पर जहां 33 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे, वहीं भोजन व्यवस्था पर अनुमानित खर्च 21.45 लाख रुपए रखा गया है। इसी तरह आबू शिविर में होटल पर 33 लाख और भोजन व्यवस्था पर 13.80 लाख रुपए खर्च का अनुमान है, वहीं बांसवाड़ा में जनजाति शिविर में होटल पर 9.90 लाख और भोजन व्यवस्था पर 19.80 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।
पूर्व में ही लिखा पत्र :
इस बार परिषद के सचिव राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने पूर्व में ही माउंट आबू के स्थानीय प्रशासन को पत्र लिखकर खेल परिषद के शिविर की अवधि के दौरान पोलो ग्राउण्ड अन्य किसी गतिविधि के लिए नहीं देने का आग्रह किया है। राजेन्द्र सिंह ने पिछले माह ही यह पत्र स्थानीय प्रशासन को भेज दिया था।
माउंट आबू में छह खेल :
माउंट आबू में शिविर का आयोजन 21 मई से 10 जून तक किया जाएगा। आबू शिविर में छह खेलों हैंडबाल, वालीबाल, बास्केटबाल, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स और तीरन्दाजी को शामिल किया गया है।
जयपुर शिविर में 14 खेल :
जयपुर में शिविर 19 मई से 8 जून तक चलेगा। इसमें 14 खेलों फुटबाल, क्रिकेट, जूडो, हॉकी, कुश्ती, कबड्डी, भारोत्तोलन, खो-खो, साइक्लिंग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वुशू और तैराकी के खिलाड़ी शामिल होंगे।
Comment List