इंजीनियर प्रीमियर टेनिस लीग सीजन-3 का भव्य समापन, आईएएस महाजन की मेजेस्टिक लायंस बनी चैंपियन
महिला वर्ग में जिज्ञासा को दोहरे खिताब
सीनियर आईएएस ऑफिसर नवीन महाजन की टीम मेजेस्टिक लायंस ने लगातार दूसरी बार इंजीनियर प्रीमियर टेनिस लीग (ईपीटीएल) का खिताब अपने नाम किया।
जयपुर। सीनियर आईएएस ऑफिसर नवीन महाजन की टीम मेजेस्टिक लायंस ने लगातार दूसरी बार इंजीनियर प्रीमियर टेनिस लीग (ईपीटीएल) का खिताब अपने नाम किया। मेजेस्टिक लायंस ने जय क्लब कोर्ट्स पर खेले टीम स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में थार स्टार्स को 2-1 से पराजित किया। मेजेस्टिक लायंस की नवीन महाजन और नितिन जैन की जोड़ी ने निर्णायक डबल्स जीतकर अपनी टीम को खिताबी जीत दिलाई। समापन समारोह में फर्स्ट इंडिया न्यूज के सीईओ पवन अरोड़ा ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। लीग के आयोजक विनय गोधा, वीरेन्द्र सिंह और चारू सुखलेचा ने बताया कि चार दिवसीय लीग में 16 टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें देशभर से 150 खिलाड़ी शामिल थे।
टीम इवेंट के परिणाम :
पृथ्वी शेखर और गौतम ने कार्तिक और इन्द्रनील को 9-2 से हराया
अर्जुन आर्य और अभिषेक रॉय ने जिग्नेश पटेल और अरुण को 9-5 से हराया
नवीन महाजन और नितिन जैन ने प्रशांत और पुष्पेन्द्र को 9-8 (7-5) से हराया
पृथ्वी शेखर ने जीता ओपन एकल खिताब :
पृथ्वी शेखर ने कार्तिक को 8-0 से पराजित कर ओपन एकल का खिताब जीता। वहीं 30+ एकल में पार्थ ने आमिर को 8-2 से, 40+ एकल में रामकुमार ने सुखबीर को 8-5 से, 50+ एकल में प्रदीप ने इन्द्रनील को 8-7 से, 60+ एकल में अनिल कुमार ने ललित को 8-5 से शिकस्त दे खिताब अपने नाम किया। ओपन डबल्स में पृथ्वी और उत्कर्ष की जोड़ी ने सहज और मधुर्य को 8-2 से, 90+डबल्स में नवीन महाजन और गौरव ने अनिल और संचित को 8-5 से, 110+डबल्स फाइनल में प्रदीप और राजीव ने विकास और भरत को 8-3 से हराया।
महिला वर्ग में जिज्ञासा को दोहरे खिताब :
महिला एकल में जिज्ञासा ने विभा को हरा खिताब जीता। उन्होंने महिला युगल में निमिषा के साथ जोड़ी बनाते हुए विभा और आकांक्षा को 7-3 से हरा खिताब अपने नाम किया।
Comment List