भारत में खेलेंगे फुटबॉल के दिग्गज रिवाल्डो, फिगो, जावी और पेपे
मैं पहली बार भारत में खेलने के लिए उत्साहित हूं
दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर रविवार को भारत में खेलते नजर आएंगे।
नई दिल्ली। दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर रविवार को भारत में खेलते नजर आएंगे। भारत के फुटबाल प्रशंसक रिवाल्डो, कार्लोस पुयोल, लुई फिगो, पेपे और जावी जैसे फुटबॉल के दिग्गजों को अपने आंखों के सामने खेलते देख पाएंगे। ये सभी रियल मैड्रिड और बार्सिलोना के बीच मुकाबला खेलने भारत आ रहे हैं। यह मैच मुंबई में खेला जाएगा।
इस विशेष मुकाबले में स्पैनिश लीग के दो चिर प्रतिद्वंद्वी एफसी बार्सिलोना और रियाल मैड्रिड डीवाई पाटिल स्टेडियम में आमने-सामने होंगे। कार्लोस पुयोल इस लीजेंड्स फेसऑफ फुटबॉल मैच में लुई फिगो की रियाल मैड्रिड के खिलाफ एफसी बार्सिलोना का नेतृत्व करेंगे। इसके लिए दोनों ने बुधवार को टीम घोषित कर दी। पुयोल ने कहा कि लीजेंड्स फेसऑफ अपनी तरह का विशेष मुकाबला होगा। मैं पहली बार भारत में खेलने के लिए उत्साहित हूं।

Comment List