चौथे फेडरेशन कप कबड्डी टूर्नामेंट, राजस्थान पुरुष कबड्डी टीम ने जीता रजत पदक
भारतीय रेलवे ने स्वर्ण पदक जीता
राजस्थान ने अमरावती (महाराष्ट्र) में सम्पन्न चौथे फेडरेशन कप कबड्डी टूर्नामेंट में उपविजेता रहते हुए पुरुष वर्ग का रजत पदक जीत लिया।
जयपुर। राजस्थान ने अमरावती (महाराष्ट्र) में सम्पन्न चौथे फेडरेशन कप कबड्डी टूर्नामेंट में उपविजेता रहते हुए पुरुष वर्ग का रजत पदक जीत लिया। भारतीय रेलवे ने स्वर्ण पदक जीता। उसने फाइनल में राजस्थान को 42-18 अंकों से शिकस्त दी। जबकि, हरियाणा और सर्विसेज (सेना) की टीमों ने कांस्य पदक जीता।
राजस्थान ने अपने संघर्षपूर्ण उद्घाटन मुकाबले में महाराष्ट्र को 42-40 से हरा अपने अभियान की शुरुआत की। अन्य मैचों में राजस्थान ने विदर्भ को 48-40 से, पंजाब को 35-14 से शिकस्त दी जबकि वह रेलवे से 50-55 से हार बैठी। सेमीफाइनल में राजस्थान ने सेना को 43-34 से हरा फाइनल में प्रवेश किया। तेजस्वी गहलोत ने रजत पदक विजेता टीम के खिलाड़ियोंं और कोच सुरजन चौधरी मैनेजर अब्दुल नकवी को शुभकामनाएं दी।

Comment List