दिल्ली की काप व शेफाली के आगे गुजरात के जायंट्स पस्त

कैपिटल्स की दस विकेट से जीत

दिल्ली की काप व शेफाली के आगे गुजरात के जायंट्स पस्त

शिखा ने काप का साथ बखूबी निभाते हुए चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिए। काप डब्ल्यूपीएल के एक मैच में पांच विकेट चटकाने वाली दूसरी गेंदबाज हैं। इससे  पहले कैपिटल्स की ही तारा नॉरिस ने यह कीर्तिमान रचा था। 

मुंबई। दिल्ली कैपिटल्स ने मारिजाने काप (15/5) और शिखा पांडे (26/3) की उत्कृष्ट गेंदबाजी के बाद शेफाली वर्मा (76 नाबाद) के आतिशी अर्द्धशतक की बदौलत गुजरात जायंट्स को विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में शनिवार को 10 विकेट से रौंद दिया।  टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए जायंट्स 20 ओवर में 105 रन ही बना सकी। कैपिटल्स ने 106 रन के मामूली लक्ष्य को मात्र 7.1 ओवर में हासिल कर लिया। जायंट्स के लिए किम गार्थ ने 37 गेंद पर तीन चौकों के साथ सर्वाधिक 32 रन बनाए। काप ने चार ओवर में मात्र 15 रन देते हुए पांच विकेट चटकाए। शिखा ने काप का साथ बखूबी निभाते हुए चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिए। काप डब्ल्यूपीएल के एक मैच में पांच विकेट चटकाने वाली दूसरी गेंदबाज हैं। इससे  पहले कैपिटल्स की ही तारा नॉरिस ने यह कीर्तिमान रचा था। 

शेफाली ने 28 गेंदों पर बनाए 76 रन
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरीं शेफाली ने 28 गेंद पर 10 चौकों और पांच छक्कों के साथ 76 रन की पारी खेलकर जायंट्स की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दीं। लैनिंग ने शेफाली का साथ देते हुए 15 गेंद पर 21 रन बनाए और विजयी चौका जड़कर कैपिटल्स की जीत पर मुहर लगाई। पिछले मैच में मुंबई इंडियन्स के हाथों मिली हार से शानदार तरीके से उभरने के बाद कैपिटल्स के चार मैचों में छह अंक हो गए हैं। कैपिटल्स अंक तालिका में मुंबई के बाद दूसरे स्थान पर है, जबकि जायंट्स चार मैच में एक जीत के साथ चौथे स्थान पर है।

Post Comment

Comment List

Latest News

कचरा संग्रह शुल्क के बहाने लोगों की जेब काटेगी हरियाणा सरकार : सैलजा ने की शुल्क वसूलने के फरमान की आलोचना, कहा- सरकार का जनता को यह तीसरा झटका  कचरा संग्रह शुल्क के बहाने लोगों की जेब काटेगी हरियाणा सरकार : सैलजा ने की शुल्क वसूलने के फरमान की आलोचना, कहा- सरकार का जनता को यह तीसरा झटका 
सैनी सरकार ने इस बारे में प्रदेश की सभी नगर पालिका, नगर परिषद और नगर निगमों को पत्र लिखा है...
अब कलक्टर के स्तर से भी खाद्य सुरक्षा सूची में जुड़ सकेंगे नाम : सरकार ने अधिसूचना जारी कर नियमों में किए प्रावधान, गोदारा ने कहा- लोगों को लाभान्वित करने की दिशा में कर रहे है काम  
नगर निगम की कार्रवाई के विरोध में व्यापारियों का प्रदर्शन : रैली निकालकर दिया धरना, प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी 
आईजी विजिलेंस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त : एएसपी सहित 4 पुलिसकर्मी घायल, एक कांस्टेबल गंभीर 
बजट सत्र में कायम हुए रिकॉर्ड : कभी किसी विधेयक पर इतनी लंबी नहीं हुई चर्चा, रिजीजू ने कहा- राज्यसभा और लोकसभा में सरकार को अपेक्षा के अनुरूप ही मिले वोट
कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ की पीसीसी में बैठक : भदौरिया ने जारी की 100 पदाधिकारियों की सूची, पार्टी के लिए सक्रियता से काम करने की अपील 
टीकाराम जूली का राठौड़ पर पलटवार, शायराना अंदाज में लगाए आरोप