ग्लोरी प्रीमियर क्रिकेट लीग : ग्लोरी आरडी ने महिला और ग्लोरी जनक ने जीता पुरुष खिताब
मानस जैन (पुरुष वर्ग) और स्वाति जैन (महिला वर्ग) सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे
जैन सोशल ग्रुप ग्लोरी द्वारा आयोजित ग्लोरी प्रीमियर क्रिकेट लीग में ग्लोरी आरडी ने ग्लोरी क्वीन को हरा महिला वर्ग का खिताब जीता।
जयपुर। जैन सोशल ग्रुप ग्लोरी द्वारा आयोजित ग्लोरी प्रीमियर क्रिकेट लीग में ग्लोरी आरडी ने ग्लोरी क्वीन को हरा महिला वर्ग का खिताब जीता, वहीं पुरुष वर्ग में ग्लोरी जनक टीम ग्लोरी स्मैशर्स को हरा विजेता बनी। टूर्नामेंट एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और सेव अर्थ मिशन के सहयोग से आयोजित हुआ। इसमें 12 टीमों ने भाग लिया, जिनमें 4 महिला और 8 पुरुष टीमें शामिल थीं। मानस जैन (पुरुष वर्ग) और स्वाति जैन (महिला वर्ग) सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे।
मुख्य अतिथियों आईजी पुलिस संदीप सिंह, निम्स मेडिकल कॉलेज की एमडी डॉ. शोभा तोमर और सेव अर्थ मिशन की अलक विजयवर्गीय ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। अन्य अतिथियों में मोटिवेशनल स्पीकर सौरभ जैन, जेएसजी के पूर्व अध्यक्ष कमल संचेती, महेंद्र गिरधरवाल, राजीव जैन, रविंद्र बिलाला (सचिव) और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बसंत जैन शामिल रहे।

Comment List