वनडे में हार्दिक-बुमराह को दिया जा सकता है आराम, जानें वजह
एकदिवसीय टीम की घोषणा 4-5 जनवरी के आसपास होने की उम्मीद
टी-20 विश्व कप की तैयारी के तहत हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों से आराम दिया जा सकता है। दोनों खिलाड़ियों की पांच मैचों की टी-20 सीरीज में वापसी की संभावना है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे 11, 14 और 18 जनवरी को होंगे, जबकि टी-20 मुकाबले 21 से 31 जनवरी तक खेले जाएंगे। वनडे टीम की घोषणा 4–5 जनवरी को संभावित है।
नई दिल्ली। आगामी टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों के लिए आराम दिया जा सकता है। टी-20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच नागपुर (21 जनवरी), रायपुर (23 जनवरी), गुवाहाटी (25 जनवरी), विशाखापत्तनम (28 जनवरी) और तिरुवनंतपुरम (31 जनवरी) में होंगे।
ऐसा माना जा रहा है कि हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में वापसी करेंगे। इनसे पहले होने वाले तीन एकदिवसीय मैच 11 जनवरी (बड़ौदा), 14 जनवरी (राजकोट) और 18 जनवरी (इंदौर) को होंगे। इनमें बुमराह और पांड्या को शामिल किए जाने की संभावना कम है। एकदिवसीय टीम की घोषणा 4-5 जनवरी के आसपास होने की उम्मीद है। ऐसा समझा जा रहा है कि टीम प्रबंधन टी-20 विश्व कप के लिए अहम इन दो खिलाड़ियों को वनडे टीम से बाहर रखा जाएगा। हार्दिक पांड्या ने फिटनेस की दिक्कतों के कारण मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद से कोई वनडे नहीं खेले हैं।

Comment List