राजस्थान में आठ नए जिलों में विशेष न्यायालय अधिसूचित, पोक्सो मामलों की सुनवाई को मिलेगी गति

पीड़ितों को समयबद्ध न्याय मिलने में भी सहायता

राजस्थान में आठ नए जिलों में विशेष न्यायालय अधिसूचित, पोक्सो मामलों की सुनवाई को मिलेगी गति

राजस्थान सरकार  ने लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया। सरकार से जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य में आठ जिलों में विशेष न्यायालयों का विनिर्देशन किया गया। यह अधिसूचना 8 जनवरी 2026 को जारी की गई।

जयपुर। राजस्थान सरकार  ने लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सरकार से जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य में आठ जिलों में विशेष न्यायालयों का विनिर्देशन किया गया है। यह अधिसूचना 8 जनवरी 2026 को जारी की गई। लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 की धारा 28 तथा बालक अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम, 2005 की धारा 25 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार ने माननीय मुख्य न्यायाधिपति, राजस्थान उच्च न्यायालय के परामर्श से यह निर्णय लिया है। इसके तहत जिला एवं सेशन न्यायाधीश को विशेष न्यायालय के रूप में नामित किया गया है।

अधिसूचना के अनुसार फलौदी, डीडवाना, खैरथल, ब्यावर, बाड़मेर, डीग, कोटपूतली और सलूम्बर जिलों में जिला एवं सेशन न्यायाधीश अपने-अपने क्षेत्राधिकार में विशेष न्यायालय के रूप में कार्य करेंगे। इन न्यायालयों में विशेष रूप से पोक्सो अधिनियम से जुड़े मामलों की सुनवाई की जाएगी। सरकार के इस फैसले से बच्चों के विरुद्ध होने वाले लैंगिक अपराधों के मामलों में त्वरित और प्रभावी न्याय सुनिश्चित होने की उम्मीद है। साथ ही पीड़ितों को समयबद्ध न्याय मिलने में भी सहायता मिलेगी। यह कदम राज्य सरकार की बाल सुरक्षा और न्याय व्यवस्था को मजबूत करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Post Comment

Comment List

Latest News

कश्मीर और लद्दाख में कड़ाके की ठंड : डल झील के किनारे जमी बर्फ की चादरें, तापमान शून्य से नीचे कश्मीर और लद्दाख में कड़ाके की ठंड : डल झील के किनारे जमी बर्फ की चादरें, तापमान शून्य से नीचे
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शीतलहर के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है। श्रीनगर में इस मौसम की सबसे सर्द...
एसीबी की कार्रवाई, अधीक्षण अभियन्ता 84 हजार रुपए का आईफोन लेते गिरफ्तार, रजिस्ट्रेशन कराने की एवज में ले चुका 25 हजार रुपए 
जल जीवन मिशन घोटाला, बागडे ने महेश जोशी के खिलाफ प्रदान की अभियोजन स्वीकृति
चिकित्सा और स्वास्थ्य पर बजट पूर्व चर्चा : सेवा और संवेदना से जुड़ा क्षेत्र है स्वास्थ्य, भजनलाल शर्मा ने कहा- सरकार संसाधनों की नहीं रखेगी कमी
भाजपा की राजनीति में फैल चुका भ्रष्टाचार और अहंकार का जहर : डबल इंजन सरकारों ने तबाह कर दी जनता की जिंदगी, राहुल गांधी ने कहा- सत्ता का दुरुपयोग भाजपा का मूल मंत्र 
201 महिलाओं की भव्य शोभा यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ, कलश यात्रा के साथ निकली शोभा यात्रा
पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ गोविंद देव जी मंदिर में होगा त्रिवेणी जल का पूजन, श्रद्धालुओं के लिए किया जा रहा विशेष धार्मिक आयोजन