खो-खो वर्ल्ड कप: दोनों फाइनल में नेपाल को हराया, भारत दोनों वर्गों में वर्ल्ड चैंपियन बना
खो-खो वर्ल्ड कप का पहला खिताब जीत लिया
मेजबान भारत की पुरुष और महिला टीम ने खो-खो वर्ल्ड कप का पहला खिताब जीत लिया।
नई दिल्ली। मेजबान भारत की पुरुष और महिला टीम ने खो-खो वर्ल्ड कप का पहला खिताब जीत लिया। नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में दोनों कैटेगरी के फाइनल खेले गए। महिला टीम ने नेपाल को 78-40 के बड़े अंतर से हराया। वहीं पुरुष टीम ने भी नेपाल को ही 54-36 अंकों से शिकस्त दी। खो-खो वर्ल्ड कप 13 से 19 जनवरी तक नई दिल्ली में खेला गया। भारत की दोनों टीमें टूनार्मेंट में अजेय रहीं। जबकि नेपाल की दोनों टीमों को भारत के खिलाफ ही हार का सामना करना पड़ा। चैंपियन बनने के बाद भारत की दोनों टीमों ने तिरंगे के साथ विक्ट्री लैप लगाया।
शुरूआती 2 पारियों में आगे रहा भारत :
पुरुष वर्ग के फाइनल में नेपाल ने टॉस जीतकर रक्षण चुना। पहली पारी में भारत ने 26 अंक हासिल किए, जबकि नेपाल को एक भी अंक नहीं मिला। टीम इंडिया नेपाल को एक बार आॅलआउट करने में भी कामयाब रही। भारत ने पहली पारी में 26-0 की बढ़त ली। दूसरी पारी में नेपाल टीम ने पीछा करते हुए 18 अंक बटोरे। मध्यांतर के बाद स्कोर 26-18 से भारत के पक्ष में रहा।
तीसरी पारी में भी नेपाल ऑलआउट :
तीसरी पारी में भारत ने 28 अंक हासिल किए। नेपाल की टीम 4 मिनट के अंदर ही ऑलआउट हो गई, टीम एक भी ड्रीम रन नहीं बना सकी। तीसरे टर्न के बाद भारत ने 54-18 के अंतर से बढ़त बनाए रखी। चौथे टर्न में भी नेपाल की टीम 18 ही अंक ही ले सकी और भारत ने 54-36 के अंतर से वर्ल्ड कप जीत लिया।
चारों पारियों में दिखा भारत का दबदबा :
तीसरी पारी में भारत ने बढ़त का अंतर और भी ज्यादा कर लिया। टीम ने इस टर्न में 38 अंक बटोरे और स्कोर 73-24 से अपने हक में कर लिया। चौथी और आखिरी पारी में नेपाल 16 अंक ही बटोर पाई, जबकि भारत ने 5 अंक हासिल कर लिए। 78-40 की स्कोर लाइन के साथ फाइनल खत्म हुआ और भारतीय महिला टीम पहले वर्ल्ड कप की चैंपियन बन गई।
नेपाल ने डिफेंस को चुना :
रविवार शाम को नेपाल ने टॉस जीतकर डिफेंस करना चुना। भारत ने पहली पारी में एकतरफा दबदबा दिखाया और 34 अंक हासिल किए। दूसरी पारी में नेपाल ने चेज किया और 24 अंक बटोरे, इस टर्न में भारत को भी एक पॉइंट मिल गया। हाफ टाइम के बाद भारत ने 35-24 के अंतर से बढ़त बनाए रखी।
टीम ने एकतरफा दबदबा दिखाया :
क्वार्टर फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 109-16 के अंतर से हराया। वहीं सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 66-16 से मुकाबला जीता। फाइनल में भी इंडिया विमेंस का दबदबा दिखा और टीम ने 78-40 के अंतर से मुकाबला जीत लिया। पूरे टूनार्मेंट में नेपाल इकलौती ऐसी टीम रही, जिसने भारत के खिलाफ हार का अंतर 50 से कम पॉइंट्स का रखा।
Comment List