इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 : जांच में फेल हो गया नरेन और नॉर्त्जे का बल्ला
जांच के दौरान बल्ले की चौड़ाई को एक गेज के बीच से गुजारा गया
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में सुनील नरेन और एनरिक नॉर्त्जे का बल्ला जांच में फेल रहा।
मुल्लांपुर। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में सुनील नरेन और एनरिक नॉर्त्जे का बल्ला जांच में फेल रहा। आईपीएल के 31वें मुकाबले में रिजर्व अंपायर सैय्यद खालिद ने कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी शुरु होने पर सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन के बल्ले की जांच की। जांच के दौरान बल्ले की चौड़ाई को एक गेज के बीच से गुजारा गया। उनके बल्ले का सबसे मोटा हिस्सा गेज को पार करने में विफल रहा।
इस दौरान खालिद ने नरेन के साथ खड़े रघुवंशी का बल्ला भी गौर से देखा। रघुवंशी का बल्ला इस जांच में पास रहा। पहली पारी के दौरान तीन ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लेने वाले नरेन ने अपनी पारी में चार गेंदों में पांच रन बनाए। वहीं रघुवंशी केकेआर की ओर से 28 गेंदों में 37 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। केकेआर की ओर से नॉर्त्जे अंतिम बल्लेबाज के रूप में मैदान में उतरे लेकिन वह जिस बल्ले के साथ मैदान में उतरे थे उसे वापिस भेज दिया गया क्योंकि टीवी कॉमेंटेटर्स के अनुसार अंपायर्स मोहित कृष्णदास और साईदर्शन कुमार की जांच में उनका बल्ला फेल हो गया।

Comment List