बर्मिंघम टेस्ट : गिल के नाबाद शतक से भारत मजबूत स्थिति में, जायसवाल शतक से चूके, भारत के 310/5
गिल विशेष क्लब में शामिल
भारत ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के पहले दिन 5 विकेट पर 310 रन बना लिए थे।
बर्मिंघम। कप्तान शुभमन (नाबाद 114) के सातवें शतक और रविन्द्र जडेजा (नाबाद 41) के मध्य छठे विकेट की 99 रन की अविभाजित साझेदारी की बदौलत भारत ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के पहला दिन 5 विकेट पर 310 रन बना लिए थे। ओपनर यशस्वी जायसवाल 87 रन बनाकर आउट हुए। करुण नायर ने 31 और ऋषभ पंत ने 25 रन का योगदान दिया। बर्मिंघम में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। लंच तक भारत ने 2 विकेट पर 98 रन बना लिए थे। क्रिस वोक्स ने लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में शतक बनाने वाले केएल राहुल को बोल्ड कर इंग्लैंड को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद जायसवाल और करुण नायर ने पारी को जमाने का प्रयास किया। इस खतरनाक होती जोड़ी को कॉर्स ने नायर को ब्रूक के हाथों कैच करवा भारत को दूसरा झटका दिया। नायर ने अपनी पारी में 50 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौको की मदद से 31 रन बनाए। इसके बाद भारतीय टीम ने टी-ब्रेक तक अच्छी वापसी की। तीसरे विकेट के रूप में जायसवाल कप्तान स्टोक्स का शिकार बने। उन्होंने 107 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौको की मदद से बेहतरीन 89 रन बनाए। उन्होंने कप्तान गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े। जायसवाल के आउट होने पर भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट पर 182 रन था।
गिल विशेष क्लब में शामिल :
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने लीड्स के बाद एजबेस्टन टेस्ट में भी शतक जड़ दिया है। वह इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बन गए। इस मामले में उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन और राहुल द्रविड़ की बराबरी कर ली। गिल ने पहले टेस्ट में भी शतक लगाया था। उससे पहले 2024 में उन्होंने धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ 110 रन की पारी खेली थी।

Comment List