आईपीएल 2025 : इस सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी पंजाब और कोलकाता की टीमें, श्रेयस अय्यर के लिए समस्या पैदा कर सकते हैं आन्द्रे रसेल
दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखे जाते
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स इस सीजन दूसरी बार आमने-सामने आने को तैयार हैं।
कोलकाता। पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स इस सीजन दूसरी बार आमने-सामने आने को तैयार हैं, लेकिन इस बार मैदान ईडन गार्डंस का होगा। इतिहास गवाह रहा है कि दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखे जाते हैं और दबदबा पंजाब किंग्स का रहा है। पंजाब और केकेआर 34 बार आमने-सामने आए हैं, जिसमें से पंजाब ने 21 बार जीत हासिल की है। वहीं ईडन गार्डंस में भी उनका बेहतरीन रिकॉर्ड है, जिसमें उन्होंने 13 में से नौ बार जीत हासिल किया। लेकिन हाल के कुछ मैचों में कुछ रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। 2024 सीजन में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 261 रन बना दिए। इसके बाद पंजाब ने 1.2 ओवर शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा चेज भी है। इस सीजन पहली भिड़ंत में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन 39 रन पर एक भी विकेट नहीं गंवाने के बाद टीम 111 रनों पर सिमट गई। यह केकेआर के लिए आसान चेज होना चाहिए था लेकिन टीम 95 रन पर सिमट गई।
वेंकटेश बनाम यानसन, श्रेयस बनाम रसेल :
वेंकटेश अय्यर के लिए यह टूनार्मेंट अभी तक सही नहीं गया है और पंजाब के खिलाफ भी उनका टेस्ट होने वाला है, जहां पर उनको मार्को यानसन का सामना करना पडेÞगा, जिन्होंने हाल ही में उनके खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पिछली चार मुलाकातों में यानसन ने वेंकटेश को तीन बार आउट किया है और इस सीजन यानसन मध्य ओवरों में भी गेंदबाजी कर रहे हैं। वेंकटेश ने यानसन के खिलाफ आईपीएल में चार पारियों में 4.7 के खराब औसत से 14 ही रन बनाए हैं। दूसरी ओर श्रेयस अय्यर और आंद्रे रसेल के बीच भी मुकाबला रोचक होने वाला है। पंजाब के कप्तान श्रेयस का यह सीजन मिला-जुला रहा है। जहां पर उन्होंने सीजन की शुरूआत तो बेहतर की लेकिन बाद में कुछ पारियों में फेल होते गए।
दोनों ओर हैं पावर हिटर्स :
दोनों ही टीमों में पावर हिटर्स की कमी नहीं है। इस सीजन श्रेयस ने संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक छक्के लगाए हैं। पंजाब के युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या छक्के लगाने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं, जिन्होंने 18 छक्के लगाए हैं। वहीं सभी टीमों में छक्के लगाने के मामले में पंजाब तीसरे नंबर पर है, जिन्होंने 78 छक्के लगाए हैं। जबकि सभी अन्य शीर्ष पांच टीमों में से उन्होंने एक मैच कम खेला है। इस सीजन पहले छह ओवरों में सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में आर्या दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 13 छक्के लगाए हैं।

Comment List