एनसीए की अंडर-19 क्रिकेट में खेलेंगे राजस्थान के जतिन, अनस और गुलाब
चयनित खिलाड़ियों को 5 मई को बेंगलुरु स्थित एनसीए में रिपोर्ट करना होगा
राजस्थान के क्रिकेटर जतिन सैनी, मोहम्मद अनस और गुलाब सिंह को नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) की सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की अंडर-19 टीमों में चयनित किया गया है।
जयपुर। राजस्थान के क्रिकेटर जतिन सैनी, मोहम्मद अनस और गुलाब सिंह को नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) की सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की अंडर-19 टीमों में चयनित किया गया है। ये तीनों खिलाड़ी बीसीसीआई की राष्ट्रीय अंडर-19 प्रतियोगिताओं में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर एनसीए एक्सीलेंस ट्रॉफी 2024 के लिए चुने गए हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन 6 से 16 मई तक किया जाएगा। जतिन को अंडर-19 ई टीम, अनस को अंडर-19 ए टीम और गुलाब को अंडर-19 डी टीम में जगह मिली है। यह प्रतियोगिता भारतीय अंडर-19 टीम, एशिया कप और वर्ल्ड कप जैसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की ओर पहला कदम मानी जाती है। सभी चयनित खिलाड़ियों को 5 मई को बेंगलुरु स्थित एनसीए में रिपोर्ट करना होगा।
चयनित खिलाड़ियों का प्रदर्शन- जतिन सैनी : मैच- 6, रन- 363, सर्वश्रेष्ठ स्कोर- 89, विकेट- 33, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी- 32 पर 7 विकेट। मोहम्मद अनस : मैच- 6, रन- 419, सर्वश्रेष्ठ स्कोर- 198, शतक- 2, अर्धशतक- 1 गुलाब सिंह : मैच- 3, रन- 34, सर्वश्रेष्ठ स्कोर- 30, विकेट- 9, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी- 57 पर 4 विकेट।

Comment List