जय शाह ने बदला ICC का नियम : प्रतिका रावल को मिला मेडल, फाइनल से चोटिल होकर हुईं थीं बाहर
दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया
भारतीय टीम की स्टार ओपनर प्रतिका रावल को आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह की वजह से महिला विश्व कप खिताब जीत का मेडल मिल गया। रविवार को भारतीय महिला टीम ने महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया था।
नई दिल्ली। भारतीय टीम की स्टार ओपनर प्रतिका रावल को आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह की वजह से महिला विश्व कप खिताब जीत का मेडल मिल गया। रविवार को भारतीय महिला टीम ने महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया था।
प्रतिका इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वालीं दूसरी बल्लेबाज थीं। लेकिन वो इंजर्ड होने की वजह से सेमीफाइनल और फाइनल नहीं खेल सकी थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल जीतने के बाद जब प्रतीका पोडियम पर पहुंची तो उनको मेडल नहीं दिया गया । बाद में वो पीएम मोदी के इवेंट में मेडल पहने हुईं दिखीं। इसके बाद कई सवाल उठें तो अब रावल ने खुद कहा कि जय शाह सर की वजह से ये सब संभव हुआ।

Comment List