राष्ट्रीय खेल : महिला वालीबॉल टीम सेमीफाइनल में, वुशू में शानदार प्रदर्शन, 4 ने कांस्य जीता, 4 फाइनल में
राजस्थान की पदक तालिका को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया
राजस्थान के वुशू खिलाड़ियों ने उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों में राजस्थान की पदक तालिका को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
जयपुर। राजस्थान के वुशू खिलाड़ियों ने उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों में राजस्थान की पदक तालिका को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वुशू में राजस्थान के चार खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीते, जबकि चार खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी स्पर्धा के फाइनल में पहुंचकर कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया। ये खिलाड़ी अब शनिवार को स्वर्ण पदक के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
ये पहुंचे फाइनल में :
पुरुषों के 75 किलोग्राम भारवर्ग मे शुभम गोरा, महिला वर्ग में 48 किग्रा वर्ग में मेघा जोशी, 65 किग्रा वर्ग में नितिका बंसल और 75 किग्रा वर्ग में महक शर्मा ने अपने सेमी फाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बना ली।
महिला वालीबॉल टीम ग्रुप में शीर्ष पर :
रुद्रपुर में राजस्थान की महिला वालीबाल टीम ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी कविता, गुंजन और कप्तान आयुषी भण्डारी के बेहतरीन खेल की बदौलत शुक्रवार को ग्रुप ए के अपने आखिरी लीग मुकाबले में चंडीगढ़ को सीधे सेटों में 25-19, 26-24, 25-16 से शिकस्त दी। राजस्थान टीम ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए सेमी फाइनल में पहुंची है। राजस्थान की पुरुष टीम ने अपने आखिरी लीग मैच में पंजाब को 25-22, 27-25, 25-18 से शिकस्त दी। टीम के लिए कप्तान दुष्यंत सिंह, नितिन, सोम्य पारीक और गगन का खेल उल्लेखनीय रहा।
इन्हें मिला कांस्य पदक :
पुरुषों के 48 किलोग्राम वर्ग में राजस्थान के देवराज सिंह और 80 किलोग्राम में विकास यादव ने कांस्य पदक जीता, वहीं महिलाओं के 60 किग्रा वर्ग मे ईशा गुर्जर और 75 किग्रा वर्ग में मंजू चौधरी ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
Comment List