रणजी ट्रॉफी : राजस्थान को पहली पारी में मिली 274 की बढ़त, दिल्ली पारी 296 रन पर सिमटी

राजस्थान ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 570 रन के विशाल स्कोर पर घोषित की थी

रणजी ट्रॉफी : राजस्थान को पहली पारी में मिली 274 की बढ़त, दिल्ली पारी 296 रन पर सिमटी

राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मैच में दिल्ली पहली पारी में 296 रन पर आउट हो गई, जिससे राजस्थान को 274 रन की बढ़त मिली। राजस्थान ने पहले 570/7 पर पारी घोषित की थी। दिल्ली की ओर से अर्पित राणा, वैभव कांडपाल और प्रणव राजवंशी ने अर्धशतक लगाए, जबकि राजस्थान के कूकना, जयदीप और अनिकेत ने तीन-तीन विकेट झटके।

राजसमंद। दिल्ली के लिए तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाए, लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। दिल्ली की टीम राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मैच के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में 296 रन पर सिमट गई।

इस प्रकार राजस्थान को पहली पारी के आधार पर 274 रन की बड़ी बढ़त हासिल हुई। राजस्थान ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 570 रन के विशाल स्कोर पर घोषित की थी और अब उसका पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल करना तय हो गया है। दिल्ली ने विगत दिन के बिना किसी नुकसान के 8 रन से आगे खेलना शुरू किया।

सलामी बल्लेबाज अर्पित राणा (62)और सनत सांगवान (13) ने पहले विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी निभाई। खब्बू गेंदबाज अनिकेत चौधरी ने सांगवान को बोल्ड कर राजस्थान को पहली सफलता दिलाई। सांगवान ने धैर्य पूर्वक बल्लेबाजी की लेकिन वह 75 गेंदों में मात्र 13 रन ही बना सके। इसके बाद अनिकेत ने अर्पित राणा को  पगबाधा आउट कर अपनी दूसरी सफलता हासिल की। इसके बाद अजय सिंह  कूकना ने यश ढुल (7) को कुणाल सिंह के हाथों स्टंप करया और फिर आयुश डोसेजा (1) को पगबाधा आउट कर दिल्ली के मध्यक्रम को तहस-नहस कर स्कोर 4 विकेट पर 97 रन कर दिया। इसके बाद वैभव कांडपाल (62)और प्रणव राजवंशी (57) ने पांचवे विकेट के लिए  114 रन बना दिल्ली पारी को संभालने का प्रयास किया। अजय सिंह कूकना ने  प्रणव को आउट कर राजस्थान को इस जोड़ी से निजात दिलाई। इसके बाद सिद्धांत शर्मा (46 रन)  के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज राजस्थान के गेंदबाजों का सामना करने में नाकाम रहे और दिल्ली की पूरी टीम मात्र 296 रनों में सिमेट गई। राजस्थान की तरफ से कुकना अजय सिंह और जयदीप सिंह ने तीन-तीन  विकेट लिए जबकि अनिकेत चौधरी और अशोक शर्मा को दो-दो विकेट मिले।  

Post Comment

Comment List

Latest News

पूर्व सैनिकों के सम्मान में ‘ऑनर रन’ मैराथन : CM बोले— जवानों का त्याग ही हमारी सुरक्षा की ढाल पूर्व सैनिकों के सम्मान में ‘ऑनर रन’ मैराथन : CM बोले— जवानों का त्याग ही हमारी सुरक्षा की ढाल
अल्बर्ट हॉल रविवार सुबह देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। मौका था दक्षिण पश्चिमी कमान की ओर से पूर्व...
मेटल मजदूरों को 15 लाख मुआवजा देने तक सड़कों पर लड़ाई लड़ेंगे: खाचरियावास
ऑटो चालक ने बरती लापरवाही तो सवारी ने कराया मुकदमा दर्ज
गोवा अग्निकांड पर राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने जताया दुख, आर्थिक सहायता देने का एलान
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया बी आर ओ की पांच हजार करोड़ रूपये की 121 परियोजनाओं का उद्घाटन
इंस्टाग्राम फ्रेंडशिप बनी ब्लैकमेलिंग का जाल: युवती ने लिव-इन का झांसा देकर 10 लाख की मांग
डे 2 राउंड-अप: जयगढ़ हेरिटेज फेस्टिवल 2025 ने जयपुर में अपने सांस्कृतिक संवाद को विस्तार दिया