सोनल और अनाया को मिलेगा सुन्दर कांति जोशी पुरस्कार

3 अप्रैल को दिए जाएंगे पुरस्कार

सोनल और अनाया को मिलेगा सुन्दर कांति जोशी पुरस्कार

बीसीसीआई के वर्ष 2021-22 सत्र में सोनल ने बोर्ड के सीनियर टूर्नामेंटों में 10 मैचों में 131 रन देकर आठ विकेट लिए, वहीं जूनियर वर्ग में अनाया गर्ग ने राजस्थान की ओर से दो मैचों में 151 रन बनाए। उनका अधिकता स्कोर नाबाद 83 रन रहा।

जयपुर। राजस्थान की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर का सुन्दर कांति जोशी पुरस्कार इस वर्ष सोनल कलाल और अनाया गर्ग को दिया जाएगा। आरसीए की महिला चयन समिति की अध्यक्ष गंगोत्री चौहान की अध्यक्षता में हुई चयन समिति की बैठक में सीनियर वर्ग में सोनल कलाल और जूनियर वर्ग में अनाया गर्ग को पुरस्कार के लिए चुना गया। चयन समिति में पूर्व रणजी कप्तान मोहम्मद असलम और पूर्व क्रिकेटर डीपी सिंह के साथ महिला क्रिकेटर आस्था माथुर, भारती वर्मा, सीता भार्गव और अंजुलता शर्मा शामिल थीं। इस मौके पर आरसीए के सीनियर चयनकर्ता शमशेर खान, शैलेन्द्र गहलोत और जाकिर खान भी मौजूद थे। राधानिवास क्लब के अध्यक्ष और पूर्व रणजी क्रिकेटर विपिन जोशी ने कहा कि जोशी परिवार की ओर से यह पुरस्कार प्रदेश में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के नजरिए से शुरू किया गया है।

सोनल और अनाया का प्रदर्शन
बीसीसीआई के वर्ष 2021-22 सत्र में सोनल ने बोर्ड के सीनियर टूर्नामेंटों में 10 मैचों में 131 रन देकर आठ विकेट लिए, वहीं जूनियर वर्ग में अनाया गर्ग ने राजस्थान की ओर से दो मैचों में 151 रन बनाए। उनका अधिकता स्कोर नाबाद 83 रन रहा।

3 अप्रैल को दिए जाएंगे पुरस्कार
क्लब के सचिव और पूर्व रणजी क्रिकेटर शरद जोशी ने बताया कि ये पुरस्कार श्रीमती सुन्दर कांति जोशी के जन्म दिवस पर 3 अप्रैल को दिए जाएंगे। सीनियर वर्ग में पुरस्कार विजेता को 21 हजार रुपए नगद, क्रिकेट किट और ट्रॉफी तथा जूनियर वर्ग में 11 हजार रुपए, क्रिकेट किट और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

आयुषी, सिमरन और प्रियंको मिल चुका है सम्मान
शरद ने बताया कि यह पुरस्कारों का तीसरा वर्ष है। पहले वर्ष सीनियर वर्ग में आयुषी गर्ग और जूनियर वर्ग में सिमरन चौधरी को यह पुरस्कार दिया गाय, जबकि दूसरे वर्ष सीनियर वर्ग में प्रियंका शर्मा को पुरस्कार के लिए चुना गया। कोरोना के कारण तब बीसीसीआई का जूनियर टूर्नामेंट नहीं हो सका था।

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश