सोनल और अनाया को मिलेगा सुन्दर कांति जोशी पुरस्कार

3 अप्रैल को दिए जाएंगे पुरस्कार

सोनल और अनाया को मिलेगा सुन्दर कांति जोशी पुरस्कार

बीसीसीआई के वर्ष 2021-22 सत्र में सोनल ने बोर्ड के सीनियर टूर्नामेंटों में 10 मैचों में 131 रन देकर आठ विकेट लिए, वहीं जूनियर वर्ग में अनाया गर्ग ने राजस्थान की ओर से दो मैचों में 151 रन बनाए। उनका अधिकता स्कोर नाबाद 83 रन रहा।

जयपुर। राजस्थान की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर का सुन्दर कांति जोशी पुरस्कार इस वर्ष सोनल कलाल और अनाया गर्ग को दिया जाएगा। आरसीए की महिला चयन समिति की अध्यक्ष गंगोत्री चौहान की अध्यक्षता में हुई चयन समिति की बैठक में सीनियर वर्ग में सोनल कलाल और जूनियर वर्ग में अनाया गर्ग को पुरस्कार के लिए चुना गया। चयन समिति में पूर्व रणजी कप्तान मोहम्मद असलम और पूर्व क्रिकेटर डीपी सिंह के साथ महिला क्रिकेटर आस्था माथुर, भारती वर्मा, सीता भार्गव और अंजुलता शर्मा शामिल थीं। इस मौके पर आरसीए के सीनियर चयनकर्ता शमशेर खान, शैलेन्द्र गहलोत और जाकिर खान भी मौजूद थे। राधानिवास क्लब के अध्यक्ष और पूर्व रणजी क्रिकेटर विपिन जोशी ने कहा कि जोशी परिवार की ओर से यह पुरस्कार प्रदेश में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के नजरिए से शुरू किया गया है।

सोनल और अनाया का प्रदर्शन
बीसीसीआई के वर्ष 2021-22 सत्र में सोनल ने बोर्ड के सीनियर टूर्नामेंटों में 10 मैचों में 131 रन देकर आठ विकेट लिए, वहीं जूनियर वर्ग में अनाया गर्ग ने राजस्थान की ओर से दो मैचों में 151 रन बनाए। उनका अधिकता स्कोर नाबाद 83 रन रहा।

3 अप्रैल को दिए जाएंगे पुरस्कार
क्लब के सचिव और पूर्व रणजी क्रिकेटर शरद जोशी ने बताया कि ये पुरस्कार श्रीमती सुन्दर कांति जोशी के जन्म दिवस पर 3 अप्रैल को दिए जाएंगे। सीनियर वर्ग में पुरस्कार विजेता को 21 हजार रुपए नगद, क्रिकेट किट और ट्रॉफी तथा जूनियर वर्ग में 11 हजार रुपए, क्रिकेट किट और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

आयुषी, सिमरन और प्रियंको मिल चुका है सम्मान
शरद ने बताया कि यह पुरस्कारों का तीसरा वर्ष है। पहले वर्ष सीनियर वर्ग में आयुषी गर्ग और जूनियर वर्ग में सिमरन चौधरी को यह पुरस्कार दिया गाय, जबकि दूसरे वर्ष सीनियर वर्ग में प्रियंका शर्मा को पुरस्कार के लिए चुना गया। कोरोना के कारण तब बीसीसीआई का जूनियर टूर्नामेंट नहीं हो सका था।

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई