आईपीएल : लखनऊ हार के साथ प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई, सनराइजर्स हैदराबाद ने मुकाबला 6 विकेट से जीता
क्लासेन को ठाकुर ने पंत के हाथों कैच करा हैदराबाद को चौथा झटका दिया
सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के 61 वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को छह विकेट से हरा, उसे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया।
लखनऊ। अभिषेक शर्मा (59) और हेनरिक क्लासेन (47) की आतिशी पारियों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के 61 वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को छह विकेट से हरा , उसे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया। इस तरह रिषभ पंत के नेतृत्व वाली टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पांचवीं टीम बन गई। इकाना स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 205 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद ने 18.2 ओवर में चार विकेट गंवाकर 206 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। अभिषेक शर्मा सर्वाधिक 59 रन बना प्लेयर ऑफ द मैच रहे। 206 रनों का विजयी लक्ष्य लेकर उतरी हैदराबाद की शुरुआत खराब रही। ओ रूर्के ने अथर्व (13) को राठी के हाथों लपकवा लखनऊ को पहली सफलता दिलाई। अभिषेक ने इशान किशन के साथ लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए दूसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी निभाई। इस जोड़ी को राठी ने तोड़ा जब उसने अभिषेक को ठाकुर के हाथों कैच कराया। अभिषेक ने 20 गेंदों पर 4 चौको और 6 छक्को की मदद से 59 रन बनाए। इससे पूर्व उसने मात्र 18 गेंदों पर ही अपना अर्द्धशतक बना डाला। राठी ने ही इशान किशन (35) को बोल्ड कर अपनी दूसरी सफलता हासिल की। इसके बाद हेनरिक क्लासेन और कामिंडु मेंडिस ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। क्लासेन को ठाकुर ने पंत के हाथों कैच करा हैदराबाद को चौथा झटका दिया।
अंक-तालिका का हाल :
लखनऊ की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। टीम ने 12 में से 7 मैच गंवा दिए हैं। अब टीम 14 अंक तक ही पहुंच सकती है, जो प्लेऑफ में जाने के लिए काफी नहीं है। प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी हैदराबाद ने इस सीजन में चौथा मैच ही जीता है ऐसे में टीम के पास अब 9 अंक ही हैं।

Comment List