टीम इंडिया ने टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर बनाया, बांग्लादेश को 133 रनों से हराया

संजू और सूर्या का तूफान भारत ने किया क्लीन स्वीप

टीम इंडिया ने टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर बनाया, बांग्लादेश को 133 रनों से हराया

संजू ने पारी के दसवें ओवर में रिशाद हुसैन पर जमकर प्रहार किया और लगातार एक के बाद एक पांच छक्के लगाए

हैदराबाद। भारत ने बांग्लादेश को तीसरे टी-20 में 133 रन से हरा दिया। भारत ने टी-20 में टेस्ट प्लेइंग टीमों में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में भारत ने पहले खेलते हुए 6 विकेट खोकर 297 रन बनाए थे। बांग्लादेश 7 विकेट के नुकसान पर 164 रन ही बना सका। तीसरा टी-20 जीतकर भारत ने 3 मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली।

संजू सैमसन ने 40 गेंदों पर बनाई सेंचुरी
भारत से संजू सैमसन ने 40 गेंद पर सेंचुरी बनाई। वह 111 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव ने 75, हार्दिक पंड्या ने 47 और रियान पराग ने 34 रन बनाए। रवि बिश्नोई ने 3 विकेट लिए।  

संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर भारत ने तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में बांग्लादेश को 133 रनों से पराजित कर टी-20 सीरीज में भी क्लीन स्वीप कर दिया। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में संजू सैमसन (111) और सूर्य कुमार (75) के बल्ले से रनों की ऐसी बरसात हुई जिससे स्टेडियम में बैठे हजारों दर्शक भावनाओं के ज्वार में गोते लगाने लगे।

भारत ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 297 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टी-20 में यह भारत का सबसे बड़ा स्कोर है। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 7 विकेट पर 164 रन ही बना सकी। संजू सैमसन और सूर्य कुमार यादव के बाद भी भारतीयों के आक्रामक अंदाज में तनिक भी कमी नजर नहीं आई और हार्दिक पांड्या (47) और रियान पराग (34) ने भी बांग्लादेशी गेंदबाजों की बेरहमी से पिटाई की। 

Read More बांग्लादेश ने जीता अंडर-19 एशिया कप का खिताब, फाइनल में भारत को 59 रनों से हराया

टी-20 का दूसरा सबसे तेज शतक
संजू सैमसन ने अपने टी-20 करियर का पहला शतक जड़ा। संजू का मात्र 40 गेंदों पर लगाया गया यह शतक इसलिए भी खास रहा क्योंकि यह किसी भी भारतीय द्वारा टी-20 क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज शतक है। इससे पहले रोहित शर्मा ने मात्र 35 गेंदों पर शतक लगाने का कारनामा 2017 में श्रीलंका के खिलाफ किया था। भारत के मौजूदा कप्तान सूर्य कुमार यादव भी 2021 में श्रीलंका के खिलाफ 45 गेंदो में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने हैं।

Read More हाइब्रिड मॉडल पर होगी चैंपियन्स ट्रॉफी : भारत के मैच दुबई में होंगे, पाकिस्तान भी मैच खेलने भारत नहीं आएगा

एक ओवर में लगाए 5 छक्के
संजू ने पारी के दसवें ओवर में रिशाद हुसैन पर जमकर प्रहार किया और लगातार एक के बाद एक पांच छक्के लगाए। इसके साथ ही वह एक ओवर में पांच छक्के लगाने वाले विश्व के शीर्ष पांच बल्लेबाजों की फेहरिस्त में शामिल हो गए। एक ओवर में छह छक्के लगाने का रिकार्ड अभी भी भारतीय दिग्गज युवराज सिंह के नाम पर है। 

Read More राजस्थान फुटबाल टीम हैदराबाद रवाना

तंजीम रहे सबसे महंगे
बांग्लादेश की ओर से तंजीम हसन साकिब ने तीन विकेट लिए। उन्होंने चार ओवर में 66 रन लुटाए। मुस्तफिजुर रहमान ने 52 रन देकर एक और तसकीन अहमद ने 51 रन देकर एक विकेट लिया। 

Post Comment

Comment List

Latest News

अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी डीएसटीको रद्द करने की करेगी कोशिश : ट्रम्प अमेरिकी रिपब्लिकन पार्टी डीएसटीको रद्द करने की करेगी कोशिश : ट्रम्प
डेलाइट सेविंग टाइम असुविधाजनक है, और हमारे राष्ट्र के लिए बहुत महंगा है।
कश्मीर में बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका, मादक पदार्थ तस्करी का प्रयास विफल
ट्रेन में यात्रियों का सामान चुराने वाला गिरफ्तार, जीआरपी थाना पुलिस ने की कार्रवाई
ईडी की प्रताड़ना के कारण सुसाइड बेहद चिंता की बात : गहलोत
फ्रांस में फायरिंग में सुरक्षा अधिकारियों सहित 4 लोगों की मौत
बकाया लीज धारकों को जेडीए थमाएगा नोटिस, राजस्व की करेगा वसूली
अतिरिक्त कृषि ऋण की सीमा बढ़ाकर 2 लाख रुपए