वियतनाम में बाढ़ से 13 लोगों की मौत : एक लाख से अधिक घर जलमग्न, 4,900 हेक्टेयर खराब
34 लोग घायल हो गए
वियतनाम के मध्य प्रांतों में भारी बारिश और बाढ़ से 13 लोगों की मौत, 34 घायल और 11 लापता हुए हैं। 1.16 लाख घर जलमग्न और सैकड़ों क्षतिग्रस्त हुए। बाढ़ से हजारों हेक्टेयर फसल और पशुधन नष्ट हो गए। बिजली कटौती से 4.38 लाख घर प्रभावित हैं। रूस ने 29 टन राहत सामग्री भेजी है।
हनोई। वियतनाम के कई मध्य प्रांतों में भारी बारिश एवं बाढ़ के कारण 13 लोगों की मौत हो गई और 34 लोग घायल हो गए, जबकि 11 लोग लापता हैं। यह जानकारी वियतनाम आपदा और डाइक प्रबंधन प्राधिकरण ने दी। रिपोर्ट के अनुसार 1,16,000 से अधिक घर जलमग्न हो गए, 56 अन्य ढह गए या बह गए तथा लगभग 150 घर क्षतिग्रस्त हो गए।
रिपोर्ट में कहा गया कि बाढ़ से लगभग 4,900 हेक्टेयर चावल और अन्य फसलें जलमग्न हो गईं, लगभग 790 हेक्टेयर फलदार वृक्षों को नुकसान पहुंचा तथा।7,700 से अधिक पशुधन और मुर्गियों की मौत हो गईं। रिपोर्ट के अनुसार, बिजली कटौती से चार प्रांतों और शहरों में 4,38,000 से अधिक घर प्रभावित हुए हैं।
इस बीचरिपोर्ट में कहा गया कि रूसी सरकार की ओर से ह्यू शहर में बाढ़ प्रभावित लोगों को 29 टन राहत सामग्री प्रदान की गई, जिसमें टेंट, कंबल, बचाव नौकाएं और आवश्यक सामग्री शामिल हैं।

Comment List