गाजा में 175 फिलिस्तीनी, नौ सीरियाई और एक लेबनानी मीडियाकर्मी की हत्या
भुखमरी में पत्रकार भी शामिल
गाजा पट्टी पर इजराइली हवाई हमलों, बमबारी, स्नाइपर्स और सैन्य कार्रवाई में कम से कम 175 फिÞलिस्तीनी, नौ सीरियाई और एक लेबनानी मीडियाकर्मी मारे गए हैं
गाजा। गाजा पट्टी पर इजराइली हवाई हमलों, बमबारी, स्नाइपर्स और सैन्य कार्रवाई में कम से कम 175 फिÞलिस्तीनी, नौ सीरियाई और एक लेबनानी मीडियाकर्मी मारे गए हैं। इंटरनेशनल फेडरेशन आॅफ जर्नलिस्ट (आईएफजे) ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि इस दौरान और कई लोगों पर हमला किया गया है और उन्हें मनमाने ढंग से हिरासत में लिया गया। इसके अलावा इन हमलों में कई मीडियाकर्मी घायल हो गए या विकलांग हो गये हैं। लापता मीडियाकर्मियों की संख्या भी अच्छी खासी है। बयान में कहा गया है कि उक्त घटनाएं गत सात अक्टूबर, 2023 से अब तक की है।
भुखमरी में पत्रकार भी शामिल
गत 25 जुलाई को अल-कुद्स टीवी और अल-कुद्स टुडे टीवी के लिए काम करने वाले फÞोटो पत्रकार एडम अबू हरबिद की गाजा शहर में उनके परिवार के तंबू पर इज़राइली हवाई हमले में मौत हो गई। गत 24 जुलाई को आईएफजे ने इज़राइली सरकार द्वारा गाजा की आबादी के खिलाफÞ भुखमरी को एक हथियार के रूप में जानबूझकर इस्तेमाल करने की निंदा की। भुखमरी में पत्रकार भी शामिल हैं जो इजराइल द्वारा विदेशी मीडिया पर प्रतिबंध के बीच एकमात्र गवाह बने हुए हैं। चार प्रमुख समाचार एजेंसियों, एजेंस फ्रांस प्रेसे (एएफपी), एसोसिएटेड प्रेस (एपी), रॉयटर्स और बीबीसी ने चेतावनी दी है कि स्थानीय पत्रकार भुखमरी का सामना कर रहे हैं और तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।
उन्होंने कहा कि 21 महीने से चल रहे युद्ध को कवर करने वाले फ्रीलांसर उन्हीं विकट परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं, जिन्हें वे कवर कर रहे हैं। उन्हें न तो बहुत कम भोजन मिल रहा है और साफ पानी का भी इंतजाम नहीं है।

Comment List