ऑस्ट्रेलिया में अचानक फायरिंग में एक लड़का घायल, गंभीर चोटों के कारण मौके पर ही मौत
गर्दन में गंभीर चोटों का इलाज किया
एनएसडब्ल्यू पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें बताया गया कि लड़का अचानक बंदूक से गोली चलने के कारण घायल हो गया।
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में सिडनी के दक्षिण-पश्चिम में अचानक गोलीबारी में 9 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई। न्यू साउथ वेल्स प्रांत की पुलिस ने बताया कि रविवार को स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 11:20 बजे सिडनी से 170 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम और कैनबरा से 80 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में गॉलबर्न शहर के पास गोलीबारी की सूचना पर आपातकालीन सेवाओं को बुलाया गया।
एनएसडब्ल्यू पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें बताया गया कि लड़का अचानक बंदूक से गोली चलने के कारण घायल हो गया। एम्बुलेंस पैरामेडिक्स द्वारा उसकी गर्दन में गंभीर चोटों का इलाज किया गया, लेकिन घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। एनएसडब्ल्यू पुलिस ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
Comment List