उत्तर प्रदेश में कार और डंपर की भीषण टक्कर : सेना के जवान सहित 5 लोगों की मौके पर ही मौत, एक ही परिवार के सदस्य थे सभी
एक अनियंत्रित डंपर ने उनकी कार को टक्कर मार दी
टेरा थाना क्षेत्र के मटेरा चौराहा निवासी गुलाम अपने परिवार और सेना के एक जवान के साथ लखनऊ जा रहे थे। उनकी कार जब करीम बेहड़ गांव के पास पहुंची।
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सुबह एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गयी। यह घटना लखनऊ-बहराइच मार्ग पर करीम बेहड़ गांव के पास हुई, जहां एक कार और डंपर की टक्कर में 3 महिलाओं, सेना के एक जवान और एक बच्चे सहित 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मटेरा थाना क्षेत्र के मटेरा चौराहा निवासी गुलाम अपने परिवार और सेना के एक जवान के साथ लखनऊ जा रहे थे। उनकी कार जब करीम बेहड़ गांव के पास पहुंची तो कैसरगंज की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित डंपर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
इस हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को डंपर के नीचे से निकाला और राजमार्ग पर लगे जाम को खुलवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Comment List