असम में 20 पक्षियों को जहर देकर मारने का आरोप, एक व्यक्ति गिरफ्तार
आरोपी नृपेन दास ने अपने धान के खेत में छिड़का था जहर
असम के बारपेटा जिले में पुलिस ने कम से कम 20 पक्षियों को जहर देकर मारने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है
गुवाहाटी। असम के बारपेटा जिले में पुलिस ने कम से कम 20 पक्षियों को जहर देकर मारने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि घटना बारपेटा जिले के सरथेबारी थाना क्षेत्र में अमरीखोवा इलाके के एक सुदूर गांव में हुई। आरोपी नृपेन दास ने अपने धान के खेत में जहर छिड़का था, ताकि उसके खेत में झुंड में चरने वाले कबूतरों को मारा जा सके। नृपेन दास के धान के खेत में कोपो (धब्बेदार कबूतर) के सैकड़ों शव देखे जाने के बाद स्थानीय लोगों ने प्राथमिकी दर्ज कराई।
सरथेबारी पुलिस थाने के प्रभारी प्रकाश डेका ने कहा कि हमने करीब 20 बेजान पक्षियों को बरामद किया है और पक्षियों की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए उन्हें फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस ने नृपेन दास को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारी ने कहा कि “ हमने उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। ”

Comment List