आप की जनसभा विफल : बहकावे में नहीं आएंगे झुग्गीवासी, सचदेवा ने कहा- आप का नेतृत्व एक माह से फैला रहा था भ्रम
झुग्गीवासियों को बेहतर जीवन देने के लिए क्या किया
झुग्गीवासियों ने उनके इस झूठे अभियान को ना सिर्फ नकार दिया। झुग्गीवासी 'आप नेताओं से सवाल पूछ रहे हैं कि 10 साल तक सत्ता में रहने के दौरान 'आप की सरकार ने झुग्गीवासियों को बेहतर जीवन देने के लिए क्या किया।
नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) नेताओं पर झुग्गीवासियों को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि झुग्गीवासियों के नाम पर बुलायी गयी 'आप की जनसभा पूरी तरह विफल साबित हुयी है, जिससे यह साबित हो गया है कि दिल्लीवासी अब उनके बहकावे में आने वाले नहीं हैं। सचदेवा ने कहा कि आप का नेतृत्व लगभग एक माह से भ्रम फैला रहा था, लेकिन आज की सभा में शामिल न होकर झुग्गीवासियों ने उनके इस झूठे अभियान को ना सिर्फ नकार दिया। झुग्गीवासी 'आप नेताओं से सवाल पूछ रहे हैं कि 10 साल तक सत्ता में रहने के दौरान 'आप की सरकार ने झुग्गीवासियों को बेहतर जीवन देने के लिए क्या किया।
उन्होंने कहा कि लगभग पांच महीने हुए विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री नेता अरङ्क्षवद केजरीवाल और 'आप के अन्य नेता जब झुग्गीवालों के नाम पर एकत्र अपने कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री आवास में घुसने के लिए भड़का रहे थे, उस समय दिल्ली के झुग्गीवासी पूछ रहे थे कि श्री केजरीवाल बतायें कि उन्होंने 10 साल में खुद के लिए शीशमहल तो बनवा लिया, लेकिन गरीबों को नरेला बवाना में बने फ्लैट्स आवंटित क्यों नही किये।
उन्होंने केजरीवाल दोहरे चेहरे वाले नेता करार देते हुए उन पर गरीब झुगगीवालों के नाम पर घड़यिाली आंसू बहाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एक बार फिर आप के नेताओं का अराजक और असंवैधानिक रूप देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि आप ने कोविड़काल में इन्ही झुग्गीवासी गरीबों को संरक्षण देने की जगह गांव भगाया था। सचदेवा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार नालों पर, रेल लाइनों के पास नारकीय जीवन जीने को मजबूर झुगगीवालों को बेहतर जीवन देने को कटिबद्ध है। हमने जिस तरह कालका, जेलरवाला बाग, कलंदर कॉलोनी, कठपुतली कॉलोनी को पुन: बसाया है, उसी तरह आगे भी जहां झुग्गी वहां मकान अभियान के तहत झुग्गीवालों को नया जीवन देगी।

Comment List