अमेरिका और जापान ने रडार लॉक की घटना पर व्यक्त की चिंता : चीन ने विमान को किया था टारगेट, गंभीर स्थिति पर की चर्चा

मामलों पर चर्चा करने के लिए फोन पर बात की

अमेरिका और जापान ने रडार लॉक की घटना पर व्यक्त की चिंता : चीन ने विमान को किया था टारगेट, गंभीर स्थिति पर की चर्चा

रक्षा मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक दोनों रक्षा प्रमुखों ने 6 दिसंबर की रडार घटना और इलाके में तेजी से गंभीर होती सुरक्षा स्थितियों पर चर्चा की।

टोक्यो। अमेरिका के युद्ध मंत्री पीट हेगसेथ और जापान के रक्षा मंत्री शिंजिरो कोइजुमी ने चीनी सैन्य विमान से जुड़े रडार लॉक की घटना पर गंभीर चिंता जताई। गत 6 दिसंबर को एक चीनी फाइटर जेट ने दक्षिण-पश्चिमी जापान में ओकिनावा प्रीफेक्चर के पास जापानी एयर सेल्फ-डिफेंस फोर्स के विमान पर अपने रडार को टारगेट किया। जापान के रक्षा मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक दोनों रक्षा प्रमुखों ने 6 दिसंबर की रडार घटना और इलाके में तेजी से गंभीर होती सुरक्षा स्थितियों पर चर्चा की।

दोनों रक्षा प्रमुखों ने घटना और दूसरे मामलों पर चर्चा करने के लिए फोन पर बात की और इस बात पर सहमत हुए कि जापान और अमेरिका स्थितियों को शांत करने के लिए सम्पर्क बनाए रखेंगे। कोइजुमी ने कहा कि जापान देशभर में पूरी लगन से पेट्रोलिंग और सर्विलांस करता रहेगा और किसी भी स्थिति का शांति और पक्के इरादे से जवाब देगा। दोनों नेताओं ने यह राय जताई कि चीन की गतिविधि इलाके की शांति और स्थिरता के लिए अच्छे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जापान और अमेरिका एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करेंगे और सम्पर्क में रहेंगे।

अमेरिका के युद्ध विभाग ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि दोनों नेताओं ने जापान के रक्षा खर्च बढ़ाने और अपनी क्षमताओं को मजबूत करने की कोशिशों, चीन की सैन्य गतिविधियों और दक्षिणी-पश्चिमी द्वीपों समेत पूरे जापान में प्रशिक्षण और अभ्यास की अहमियत पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने अमेरिका-जापान गठबंधन की अहमियत और एशिया-पैसिफिक इलाके में हमले को रोकने के अपने वादे पर बल दिया। टोक्यो ने कहा कि शनिवार को करीब 30 मिनट के भीतर चीनी फाइटर जेट ने जापानी विमानों पर बीच-बीच में अपने फायर-कंट्रोल रडार को लॉक कर दिया। टोक्यो की मीडिया के मुताबिक कोइजुमी अगले साल की शुरुआत में हेगसेथ से बातचीत के लिए अमेरिका जा सकते हैं। कोइजुमी ने बताया कि जापान सही समय पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अपने रुख के बारे में बताएगा। उन्होंने कहा कि वह चीन से ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होने देने के लिए कहते रहेंगे।

Tags: radar

Related Posts

Post Comment

Comment List

Latest News

चेक गणराज्य के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा के माननीय उपसभापति श्री हरिवंश से भेंट की चेक गणराज्य के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा के माननीय उपसभापति श्री हरिवंश से भेंट की
चेक गणराज्य की सीनेट उपसभापति डॉ. जित्का सेटलोवा के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश से...
जयपुर छात्राओं ने सीखी आत्मरक्षा की तकनीकें, एएसपी सुनीता मीना ने दिए लाइव डेमो
भाजपा का कांग्रेस पर हमला, कांग्रेस पर सदन से भागने का लगाया आरोप 
वायदा बाजार की तेजी के असर : सोना और चांदी फिर नई ऊंचाई पर पहुंचे, जानें क्या है भाव
फिर पड़ेगी की महंगाई की मार, नवंबर में खुदरा महंगाई दर 0.71 प्रतिशत
तिवाड़ी ने कार्यकर्ताओं को दिल्ली पहुंचने का किया आह्वान, कहा- दिल्ली महारैली में देश भर के लाखों कार्यकर्ता भाजपा सरकार के खिलाफ भरेंगे हुंकार
इनसाइड स्टोरी : पूरी रात रेलवे ट्रैक के पास पर बैठी रही बाघिन कनकटी, टला ब्रोकन टेल जैसा हादसा