मातम में बदला जश्न : आरसीबी के सम्मान समारोह में स्टेडियम के बाहर भगदड़, 11 लोगों की मौत
चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहुंचे थे भारी संख्या में टीम के फैंस
चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल फाइनल जीतने के बाद रोड शो निकाला, जिसमें भगदड़ के दौरान तीन लोगों की जान गई और 20 घायल हो गए हैं
बेंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का खिताब जीतने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के सम्मान समारोह के दौरान स्टेडियम के गेट पर हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। बुधवार को यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम आयोजित सम्मान समारोह में अपनी विजयी टीम और प्रतिष्ठित आईपीएल ट्रॉफी की एक झलक पाने के लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में प्रशंसक पहुंच रहे थे इस दौरान अपराह्न तक समारोह स्थल के बाहर अत्यधिक अधिक भीड़ एकत्र हो गई थी।
स्टेडियम के बाहर भारी भीड़, गेट बंद
पुलिस सूत्रों के अनुसार अत्याधिक भीड़ होने के कारण स्थिति तब नियंत्रण से बाहर हुई। बढ़ती भीड़ के बावजूद स्टेडियम के गेट बंद रहे, जिससे एक प्रवेश द्वार के पास भगदड़ हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भगदड़ के दौरान कई लोग गिर गए और कुचले गए। बहुत अधिक भीड़ होने के कारण स्टेडियम के अंदर और आसपास वाहनों की आवाजाही रुक गई। इस दौरान मेट्रो स्टेशन और आस-पास की सड़कें समर्थकों की भीड़ से पट गई। यातायात पुलिस को बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने और व्यवस्था बहाल करने के लिए काफी मशक्त करनी पड़ रही थी।
नाले का स्लैब टूटा और गिरते गए लोग
हादसे को लेकर अब नई जानकारी सामने आ रही हैं। हादसे की वजह सिर्फ भीड़ नहीं, बल्कि आयोजन स्थल पर लापरवाही भी मानी जा रही है। घटना के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें फैन्स की बेकाबू भीड़ स्टेडियम के बाहर खड़ी एक कार पर भी चढ़ती नजर आ रही है, जिससे वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। लोग एक नाले पर डाले गए अस्थाई स्लैब पर खड़े हो गए। यह स्लैब लोगों का भार नहीं झेल सका और अचानक टूट गया, जिससे भगदड़ मच गई।
इतने लोग आ जाएंगे उम्मीद नहीं थी : सिद्धारमैया
हादसे के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि विधानसभा में जब आरसीबी टीम पहुंची तो विधानसभा के बाहर भी एक लाख लोग जमा थे। जश्न विधानसभा में हो रहा था, लेकिन भगदड़ चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई। स्टेडियम के बाहर 3 लाख लोग जमा थे। हमें इतनी भीड़ की उम्मीद नहीं थी। किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी। हम इसके लिए तैयार नहीं थे। हादसे ने जीत की खुशी को मिटा दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर दुख जताया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेंगलुरु में चेन्नास्वामी क्रिकेट स्ट्रेडियम के बाहर बुधवार को हुई दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और इस दुर्घटना में मृत लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मोदी ने दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। ‘एक्स’ पर जारी शोक संदेश में मोदी ने कहा कि बेंगलुरु में हुई दुर्घटना बहुत ही दुखद है। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।
Comment List