बांग्लादेश हिंसा: अर्धसैनिक समूह से जुडे हिंदु युवक की गोली मारकर हत्या, अब तक 5 की हो चुकी है मौत
बांग्लादेश में हिंसा: एक और हिंदू युवक की हत्या
मयमनसिंह जिले में अर्धसैनिक समूह से जुड़े बजेंद्र बिस्वास की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस महीने कट्टरपंथियों का शिकार होने वाले वे पांचवें हिंदू हैं। पुलिस ने आरोपी नोमान मियां को गिरफ्तार किया है।
ढाका। बांग्लादेश में हिंसा रूकने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच खबर सामने आ रही है बांग्लादेश में एक और हिंदु युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि मरने वाला युवक अधैसैनिक समूह से जुड़ा हुआ था, जो कि मयमनसिंह जिले का रहने वाला था। मृतक की पहचान बजेेंद्र बिस्वास के रूप में हुई है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि बजेंद्र बिस्वास पर बांग्लादेश के गांवोें की सुरक्षा का जिम्मा था।
बता दें कि, इस महीेने में बांग्लादेश में मरने वाला ये 5वां हिंदू है, जिसको कट्टरपंथियों ने अपना निशाना बनाया है। फिलहाल, बिस्वास की हत्या के आरोप में पुलिस ने नोमान मियां नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

Comment List