गलतागेट थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही: वाहन चोरी का खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
जयपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: मंदिर पार्किंग से बाइक चुराने वाला नशाखोर गिरफ्तार
गलतागेट थाना पुलिस ने 'खोले के हनुमान जी' मंदिर से बाइक चोरी करने वाले शातिर चोर फरीद नकवी को दबोच लिया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी को ट्रेस कर चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की।
जयपुर। पुलिस थाना गलतागेट ने वाहन चोरों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करते हुए मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने शातिर वाहन चोर फरीद नकवी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस के अनुसार परिवादी निहाल चन्द निवासी बाबु का टीबा, हरिजन बस्ती, जयपुर ने थाना गलतागेट में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि उनके पुत्र कुलदीप राणावत दिनांक 30 दिसंबर 2025 को शाम लगभग 7:20 बजे दिल्ली बाईपास रोड स्थित खोले के हनुमान जी मंदिर दर्शन के लिए गए थे। दर्शन के दौरान उनकी हीरो मोटोकॉर्प स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (RJ14ZH3904) को पार्किंग में खड़ा कर लॉक किया गया था, जो वापस आने पर मौके से गायब मिली।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करन शर्मा (आईपीएस) के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नीरज पाठक के सुपरविजन में तथा सहायक पुलिस आयुक्त श्री आदित्य पूनियां के निर्देशन में थानाधिकारी श्री धर्म सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, जिसमें एक युवक मोटरसाइकिल चोरी करता हुआ दिखाई दिया। फुटेज के आधार पर आरोपी फरीद नकवी को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी नशे का आदी है और नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। आरोपी के खिलाफ थाना गलतागेट में अभियोग संख्या 01/2026 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

Comment List