बिहार हिजाब विवाद: नुसरत परवीन ज्वॉइन करेगी सरकारी नौकरी, प्रिंसिपल ने की पुष्टि
विवाद खत्म, नौकरी ज्वाइन करने को तैयार नुसरत
बिहार की राजधानी पटना के कदमकुआं इलाके स्थित राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल से जुड़े हिजाब विवाद पर अब नया मोड़ सामने आया है। कॉलेज के प्रिंसिपल महफजुर रहमान ने मीडिया से रूबरू होते हुए दावा किया है
पटना। बिहार की राजधानी पटना के कदमकुआं इलाके स्थित राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल से जुड़े हिजाब विवाद पर अब नया मोड़ सामने आया है। कॉलेज के प्रिंसिपल महफजुर रहमान ने मीडिया से रूबरू होते हुए दावा किया है कि नुसरत परवीन सरकारी नौकरी ज्वाइन करेंगी और विवाद अब समाप्त हो चुका है। उन्होंने बताया कि नुसरत फिलहाल पटना में हैं और जल्द ही सदर अस्पताल में अपनी सेवा शुरू करेंगी। इससे पहले नुसरत के नौकरी ज्वॉइन नहीं करने की खबरें सामने आ रही थी, लेकिन अब इन सभी खबरों का खंड़न कर दिया है। इस विवाद के बाद प्रिंसिपल महफजुर रहमान ने कहा, “लड़की खुश है, परिवार खुश है। वह नौकरी ज्वाइन करेंगी। जिसके साथ घटना हुई, वह संतुष्ट है, लेकिन दुनिया फालतू में पागल हो रही है।” उन्होंने दावा किया कि मामले को जरूरत से ज्यादा तूल दिया गया है।
दरअसल, यह विवाद 15 दिसंबर को उस समय शुरू हुआ, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान नुसरत परवीन के चेहरे से हिजाब खींचते नजर आए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मुख्यमंत्री तीखी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा। इसके बाद विपक्षी दलों और धार्मिक संगठनों ने इसे महिला की धार्मिक और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का उल्लंघन बताया।
इस बीच विपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से माफी की मांग तेज कर दी। कई स्थानों पर नीतीश कुमार के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई गईं। इतना ही नहीं, इस मामले में जम्मू-कश्मीर की पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने भी बिहार के मुख्यमंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए औपचारिक शिकायत दी। वहीं, सत्तारूढ़ जेडीयू ने मुख्यमंत्री का बचाव किया। पार्टी नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार ने पितातुल्य भावना में ऐसा किया और एक घटना के आधार पर उनके पूरे चरित्र पर सवाल उठाना गलत है। पटना में माले की महिला विंग ऐपवा ने इस मामले को लेकर प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि यदि मुख्यमंत्री माफी नहीं मांगते हैं तो वे अदालत का रुख करेंगे। इस पूरे घटनाक्रम के बीच नुसरत परवीन का नौकरी ज्वाइन करने का फैसला फिलहाल विवाद को शांत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

Comment List