बजट व्यय में लापरवाही नहीं चलेगी, व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय होगी : आशीष मोदी
आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक आशीष मोदी ने अधिकारियों को चेताया कि बजट का समय पर उपयोग न होने या भुगतान में विलंब पर व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय होगी। समीक्षा बैठक में प्रमुख योजनाओं—वृद्धावस्था पेंशन, छात्रवृत्ति, नशामुक्ति, आदर्श ग्राम सहित अन्य—की प्रगति, बजट आवंटन और व्यय की विस्तृत समीक्षा की गई।
जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक आशीष मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि विभागीय एवं भारत सरकार प्रायोजित योजनाओं में बजट व्यय को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी और भुगतान में विलंब या बजट उपयोग न होने की स्थिति में संबंधित अधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाएगी।
अंबेडकर भवन स्थित विभागीय मुख्यालय के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में निदेशक मोदी ने स्कीमेटिक बजट, भारत सरकार से विभिन्न योजनाओं के लिए प्राप्त राशि, कुल व्यय तथा अब तक की प्रगति की योजनावार समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
आशीष ने कहा कि निर्धारित समयावधि में बजट का समुचित उपयोग नहीं होने से न केवल विभाग की छवि धूमिल होती है, बल्कि वास्तविक लाभार्थी भी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की तकनीकी या लिपिकीय त्रुटि स्वीकार्य नहीं होगी।
बैठक में केंद्रीय सहायता प्राप्त प्रमुख योजनाओं—इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था, विधवा एवं निःशक्तजन पेंशन योजना, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक पिछड़ा वर्ग उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति, अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण योजना, अन्तर्जातीय विवाह योजना, विशेष केंद्रीय सहायता, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, नशामुक्ति कार्यक्रम, शक्ति सदन, अटल वयोवृद्ध अभ्युदय योजना, कामकाजी महिला छात्रावास तथा बालिका छात्रावास निर्माण (एससी) सहित अन्य विभागीय योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
निदेशक ने योजनावार बजट आवंटन व व्यय, केंद्रीय सहायता की प्राप्त राशि, उपयोगिता प्रमाण पत्रों तथा भारत सरकार को भेजे गए प्रस्तावों की स्थिति की भी समीक्षा की।
बैठक में वित्तीय सलाहकार अंजू सिंह, अतिरिक्त निदेशक नसीम खान, आर.एल. परसोया, ओमप्रकाश मीणा, सूंडाराम मीणा, रीना शर्मा, अशोक जांगिड़, अरविंद सैनी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Comment List