राज्य में दीर्घकालिक कार्ययोजना के लिए बहु-विभागीय समितियों का गठन, सरकार ने जारी की अधिसूचना

संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी सदस्य के रूप में शामिल किए गए 

राज्य में दीर्घकालिक कार्ययोजना के लिए बहु-विभागीय समितियों का गठन, सरकार ने जारी की अधिसूचना

राजस्थान सरकार ने दीर्घकालिक विकास के लिए छह विषयगत समितियों का गठन किया है। यह समूह सामान्य प्रशासन, अवसंरचना, वित्त, सामाजिक कल्याण, शासन-प्रौद्योगिकी और सुरक्षा क्षेत्रों में कार्य करेंगे। समितियां वर्तमान स्थिति का आकलन कर चुनौतियों की पहचान करेंगी और राज्य के समग्र विकास हेतु ठोस कार्ययोजना तैयार करेंगी। रिपोर्ट समयबद्ध प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

जयपुर। राज्य में प्रभावी शासन और समन्वित विकास के उद्देश्य से दीर्घकालिक कार्ययोजना (लॉन्ग टर्म एक्शन प्लान) तैयार करने के लिए विभिन्न विषयगत समितियों के गठन की अधिसूचना जारी की है। प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार अलग–अलग क्षेत्रों के लिए कुल छह समूह (ग्रुप) गठित किए गए हैं, जिनमें संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी सदस्य के रूप में शामिल किए गए हैं।

अधिसूचना के तहत ग्रुप–1 सामान्य प्रशासन, ग्रुप–2 अवसंरचना एवं निवेश, ग्रुप–3 वित्त एवं अर्थव्यवस्था, ग्रुप–4 सामाजिक एवं कल्याण, ग्रुप–5 शासन एवं प्रौद्योगिकी तथा ग्रुप–6 सुरक्षा से जुड़े विषयों पर कार्य करेगा। प्रत्येक समूह में संबंधित विभागों के सचिव, प्रमुख सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी सदस्य के रूप में नामित किए गए हैं, जबकि कुछ समूहों में समन्वयक (को-ऑर्डिनेटर) और सह-समन्वयक (को-कोऑर्डिनेटर) की भी व्यवस्था की गई है।

समितियों का प्रमुख दायित्व अपने-अपने क्षेत्र में वर्तमान स्थिति का आकलन करना, प्रमुख चुनौतियों की पहचान करना तथा राज्य के समग्र विकास के लिए ठोस सुझाव और कार्ययोजना तैयार करना होगा। यह कार्ययोजना राज्य सरकार के भविष्य के नीति निर्धारण और प्रशासनिक निर्णयों में मार्गदर्शक की भूमिका निभाएगी।

प्रशासनिक सुधार विभाग ने स्पष्ट किया है कि सभी समितियां आपसी समन्वय से कार्य करते हुए समयबद्ध रूप से अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी, ताकि राज्य में सुशासन, विकास और नागरिक सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।

Read More 100 करोड़ की ड्रग्स सामग्री जब्त : मुर्गी फार्म में लगाई गई थी फैक्ट्री, सप्लाई देते पकड़ा गया तस्कर

Post Comment

Comment List

Latest News

सीएम नीतीश ने की पीएम मोदी से मुलाकात, उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा, मोदी और नीतीश की मुलाकात से बिहार के विकास को मिलेगी नई गति सीएम नीतीश ने की पीएम मोदी से मुलाकात, उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा, मोदी और नीतीश की मुलाकात से बिहार के विकास को मिलेगी नई गति
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। राज्य के विकास कार्यों और केंद्र–राज्य...
WEATHER UPDATE : प्रदेश में घना कोहरा, कल से सर्दी बढ़ने की संभावना 
त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने केंद्र सरकार को घेरा, रोजगार और विकास के क्षेत्र में विफल रहने का लगाया आरोप
मकर संक्राति के अवसर पर पतंगबाजी को लेकर जिलों को एडवायजरी जारी, पशु-पक्षियों की सुरक्षा के लिए सरकार के प्रयासों के साथ-साथ जनसहयोग भी आवश्यक 
थाईलैंड-कंबोडिया संघर्ष में अब तक 80 लोगों की मौत, 79 अन्य घायल
अरावली विवाद: पर्यावरण एक्टिविस्ट हितेंद्र गांधी ने सीजेआई और राष्ट्रपति को लिखा पत्र, उठाए गंभीर सवाल
महंगी बिजली के विरोध में लामबंद हुए प्रदेश के उद्यमी, बड़े आंदोलन की चेतावनी