‘वीर बाल दिवस’ के जरिए साहिबजादों की शहादत की गाथा घर-घर पहुंचाएगी भाजपा, मंडल से प्रदेश स्तर तक होंगे कार्यक्रम
स्कूल-कॉलेजों में भी होगा विशेष आयोजन
भाजपा 26 दिसंबर को प्रदेशभर में ‘वीर बाल दिवस’ मनाकर साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत और शौर्य की प्रेरक गाथा जनता तक पहुंचाएगी। कार्यक्रमों में भाषण, विचार, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं, प्रभात फेरियां, कीर्तन, डॉक्यूमेंट्री और प्रदर्शनी आयोजित होंगे। जयपुर में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी 26 दिसंबर को प्रदेशभर में ‘वीर बाल दिवस’ व्यापक स्तर पर मनाकर साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह जी की शहादत, शौर्य और बलिदान की प्रेरक गाथा जन-जन तक पहुंचाएगी। मंडल से लेकर प्रदेश स्तर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन, युवाओं और विद्यार्थियों को साहिबजादों के अद्वितीय साहस से अवगत कराया जाएगा।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ‘वीर बाल दिवस’ कार्यक्रम के प्रदेश समन्वयक सरदार सुरेंद्रपाल सिंह टीटी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में मनाए जा रहे ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर राजस्थान में भी व्यापक जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत मंडल, जिला और प्रदेश स्तर पर विशेष सभाएं आयोजित की जाएंगी, वहीं स्थानीय गुरुद्वारों में शब्द कीर्तन तथा मंडल एवं जिला स्तर पर प्रभात फेरियों का आयोजन होगा।
उन्होंने बताया कि जयपुर में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। साहिबजादों की शहादत को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदेशभर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सरदार सुरेंद्रपाल सिंह टीटी ने बताया कि वीर बाल दिवस के अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं, जिला स्तरीय बौद्धिक संगोष्ठियां, स्कूलों एवं कॉलेजों में विचार एवं भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इसके साथ ही 26 दिसंबर को राजकीय विद्यालयों में एक घंटे के विशेष सत्र के दौरान बच्चों को वीरता और शहादत की प्रेरणादायक कहानियां सुनाई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता मंडल स्तर पर डॉक्यूमेंट्री फिल्मों का प्रदर्शन करेंगे तथा साहिबजादों की शहादत पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाएंगे, ताकि उनकी गौरवशाली गाथा समाज के हर वर्ग तक पहुंच सके।
इस अवसर पर आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रमोद वशिष्ठ, कार्यक्रम प्रदेश संयोजक आशीष चौपड़ा, प्रदेश सह संयोजक प्रीति शर्मा एवं ऋषि मीणा मंच पर उपस्थित रहे।

Comment List