दिल्ली में भाजपा विधायक दल की होगी बैठक : मुख्यमंत्री के नाम का रखा जाएगा प्रस्ताव, इसके बाद हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह
16 फरवरी को पार्टी के विधायक दल की बैठक हो सकती है
राष्ट्रीय राजधानी में नई सरकार के गठन को लेकर सरगर्मियां तेज हो गयी।
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में नई सरकार के गठन को लेकर सरगर्मियां तेज हो गयी और 16 फरवरी को विधायक दल की बैठक और 18 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जा सकता है। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका का 2 दिवसीय दौरा समाप्त कर के नयी दिल्ली वापस आ रहे हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री के नाम का चयन करने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किये जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि 16 फरवरी को पार्टी के विधायक दल की बैठक हो सकती है, जिसमें मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव रखा जाएगा और अनुमोदन होने के बाद पार्टी के वरिष्ठ ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री की घोषणा करेंगे।
सूत्रों ने बताया कि प्रदेश की नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 18 फरवरी को आयोजित हो सकता है। शपथ ग्रहण समारोह किस जगह पर आयोजित होगा, अभी तक इस बारे में फैसला नहीं हो पाया है। शपथ ग्रहण समारोह स्थल को लेकर कई जगहों की चर्चा है, लेकिन ज्यादा संभावना इस समारोह के रामलीला मैदान में आयोजित होने की है।
भाजपा ने आठ फरवरी को आए दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में 48 सीटें जीती हैं और 12 साल से दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमट कर रह गयी।
Comment List