यूएसएआईडी की फंडिंग पर बवाल के बीच डोनाल्ड ट्रंप का नया बयान, भारत को रिश्वत स्कीम के तहत भेजा जा रहा था पैसा
ट्रंप प्रशासन ने इस फंडिंग को रोकने की बात कही
अमेरिका से भारत को चुनाव में मदद के लिए फंडिंग पर मचे बवाल के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बयान दिया है
वॉशिंगटन। अमेरिका से भारत को चुनाव में मदद के लिए फंडिंग पर मचे बवाल के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर बयान दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में मतदान बढ़ाने के लिए अमेरिकी फंडिंग पर सवाल उठाते हुए इसे किक बैक स्कीम यानी एक रिश्वत जैसी योजना बताया है। उन्होंने यह बयान गुरुवार को रिपब्लिकन गवर्नर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम में दिया है। ट्रंप ने बुधवार को इस मुद्दे पर बोलते हुए बाइडेन प्रशासन पर भारत के चुनाव में दखल देने का आरोप लगाया था। ट्रंप के करीबी सहयोगी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भी इस फंडिंग पर सवाल उठाए है। ट्रंप प्रशासन ने इस फंडिंग को रोकने की बात कही है।
ट्रंप का दावा है कि पूर्व की अमेरिकी सरकार ने यूएसएआईडी के जरिए भारत में मतदाता वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए 21 मिलियन डॉलर यानी 182 करोड़ रुपए दिए गए थे। इस दावे के बाद भारत की राजनीति में भूचाल आ गया है। भारत की सत्ताधारी भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस इस मुद्दे पर एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। हालांकि एक रिपोर्ट में दावा किया है कि यूएसएआईडी से रकम भारत नहीं बांग्लादेश में गई थी और वहां इसका इस्तेमाल हुआ है।
इस विवाद की शुरूआत डोनाल्ड ट्रंप के बयान ये हुई है। ट्रंप ने कहा है, भारत में मतदान बढ़ाने के लिए 21 मिलियन डॉलर देने की क्या जरूरत है। हम भारत के टर्नआउट की परवाह क्यों कर रहे हैं। हमारे पास खुद की काफी समस्याएं हैं और फिर क्या आप सोचते हैं कि इतना सारा पैसा भारत जा रहा है। मुझे आश्चर्य है कि जब उन्हें यह मिलता है तो वे क्या सोचते हैं।
पैसे का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्यों के लिए
ट्रंप ने गुरुवार को फिर से इस पर बोलते हुए कहा कि मेरा मानना है कि भारत को फंडिग एक किकबैक स्कीम है। यानी जो पैसा दिया जाता है, उसमें हेरफेर होता है। इसमें किसी को भी नहीं पता कि इसके पीछे क्या चल रहा है। एलन मस्क ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए दावा किया कि यूएसएआईडी ने भारत में मतदान बढ़ाने के नाम पर 21 मिलियन डॉलर आवंटित किए। यूएसएआईडी एक अमेरिकी सरकारी एजेंसी है जो विकासशील देशों को सहायता प्रदान करती है। मौजूदा मामले में विवाद ट्रंप का आरोप है। ट्रंप का कहना है कि भारत में पैसे का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्यों के लिए किया गया। ट्रंप का बयान भारत और अमेरिका के रिश्तों के लिए भी चुनौती बन रहा है। भारत की राजनीति में इससे हलचल मची है।
Comment List