राजस्थान पुलिस अकादमी में पदक वितरण समारोह : विजेताओं ने अलग हटकर असाधारणता का दिया परिचय, सेंगाथिर ने कहा - आज का दिन मेहनत और समर्पण के सम्मान का
हमें साधारण आदमी से पुलिस अधिकारी में तब्दील किया है
हम सभी ने हमारी सेवा की शुरूआत परेड मैदान में शपथ लेकर की है। इस परेड ग्राउण्ड ने ही हमें साधारण आदमी से पुलिस अधिकारी में तब्दील किया है।
जयपुर। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और आरपीए के निदेशक एस. सेंगाथिर ने कहा है कि आज का दिन मेहनत एवं समर्पण का सम्मान करने, कर्तव्य परायणता को सलाम करने और राजस्थान पुलिस के प्रति निष्ठा से काम में जुटे रहने वालों को पुरस्कार के रूप में एक पहचान देने का है। सभी विजेताओं ने औरो से अलग हटकर मनोयोग से कार्य करते हुए असाधारणता का परिचय दिया है। वे राजस्थान पुलिस अकादमी के पदक वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। एडीजी सेंगाथिर ने कहा कि आपने आम से खास के रूप में स्वयं को स्थापित किया है। ये पदक आपके विलक्षण प्रतिभा का प्रतीक है। इसलिए राजस्थान पुलिस द्वारा आपको खास सम्मान दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी ने हमारी सेवा की शुरूआत परेड मैदान में शपथ लेकर की है। इस परेड ग्राउण्ड ने ही हमें साधारण आदमी से पुलिस अधिकारी में तब्दील किया है।
सेवा का हाथ देता संबल :
सेंगाथिर ने कहा कि हम समाज में पीड़ित एवं अधिकारों से वंचित कमजोर वर्गों के लिए कार्य करें। सेवा करने के भाव से बढ़ा हाथ किसी पीड़ित को बहुत संबल दे सकता है। इससे न केवल आत्म संतुष्टि का भाव आता है, बल्कि अपने होने की सार्थकता एवं पूर्णता की अनुभूति भी होती है। राष्ट्रीय स्तर पर हमारी घुडसवारी टीम का निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा, जिसमें 10 मैडल 5 ट्रॉफी, बैस्ट घुड़सवार और बैस्ट हॉर्स का मैडल, महिला पाइप बैण्ड का गोल्ड मैडल एवं बेस्ट कन्डक्टर गोल्ड मेडल, ब्रास बैण्ड का सिल्वर मेडल प्राप्त करना गौरव का विषय है। आरपीए की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान स्थापित करने एवं गत वर्षों में सर्वश्रेष्ठ पुलिस अकादमी बनाने में यहां पदस्थापित प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी का अक्षुण्ण योगदान है।
Comment List