बिल्डिंग के ऑफिस में लगी आग : 15 दमकलों ने काफी मशक्कत के बाद किया काबू, इमारत में नहीं लगे है आग से बचाव के उपकरण
धुआं निकलने पर रहागीरों ने इसकी सूचना दी
सूचना पर पुलिस और डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंची, जहां करीब 15 दमकलों ने आग पर 4 घंटे में काबू पाया। उन्होंने बताया कि इमारत में आग से बचाव के उपकरण नहीं लगाए गए है।
जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में आतिश मार्केट की एक बिल्डिंग की 5वीं मंजिल पर स्थित एक ऑफिस में आग लग गई। करीब 15 दमकलों ने 4 घंटे में आग पर काबू पाया। आग से किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। मानसरोवर थानाधिकारी लाखन सिंह ने बताया कि सुबह करीब साढे 5 बजे आतिश मार्केट स्थित 6 मंजिला बिल्डिंग में आग लगी, जिसमें 5वीं मंजिल पर स्थित एक सॉल्यूशन थर्मो कंपनी के ऑफिस में आग लग गई। धुआं निकलने पर रहागीरों ने इसकी सूचना दी।
सूचना पर पुलिस और डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंची, जहां करीब 15 दमकलों ने आग पर 4 घंटे में काबू पाया। उन्होंने बताया कि इमारत में आग से बचाव के उपकरण नहीं लगाए गए है। रात्रि कालीन एक सुरक्षाकर्मी गार्ड की ड्यूटी रहती है, लेकिन उनके पास ना मोबाइल है और ना ही किसी और तरह की सुविधा, जिससे कि आपातकालीन स्थिति में वह सूचना दें सके।
Comment List