थार में सवार 4 स्टंटबाज युवक गिरफ्तार : लड़कियों के निकट सायरन बजाकर करते थे परेशान, लाठियां-डण्डे बरामद
ध्यान अपने तरफ आकर्षण करने के लिए करते हैं।
एक काले कलर की थार में सवार कुछ युवक सायरन बजाते भीड़भाड़ इलाके में महिलाओं और बालिकाओं के पास जाकर एक दम सायरन बजाकर उन्हें परेशान कर रहे हैं।
बहरोड़। पुलिस की कालिका यूनिट की सूचना पर शहर में कार में स्टंट कर रहे चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुसिल ने इनके कब्जे से लाठी-डंडे भी बरामद किए हैं। थानाधिकारी विक्रांत शर्मा ने बताया कि थाने की कालिका यूनिट पर तैनात महिला ने सूचना दी कि एक काले कलर की थार में सवार कुछ युवक सायरन बजाते भीड़भाड़ इलाके में महिलाओं और बालिकाओं के पास अचानक सायरन बजाकर उन्हें परेशान कर रहे हैं।
इस पर शहर के वार्ड 33 पटेल नगर निवासी प्रदीप यादव, दीपाशु, रवि कुमार, जिला महेन्द्रगढ (हरियाणा) और शिव कुमार बहरोड़ को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी शर्मा ने बताया कि ये युवक चलती हुई बालिकाओं के पास अचानक सायरन बजाकर बालिकाओं का ध्यान अपने तरफ आकर्षण करने के लिए करते हैं।
Comment List