एमजेआरपी यूनिवर्सिटी में फैशन शो में छात्रों ने लिया भाग : अपने द्वारा डिजाइन परिधानों में किया रैम्पवॉक, प्रतिभा का किया प्रदर्शन
आधुनिक फैशन ट्रेंड से परिचित कराना है
स्टूडेंट्स ने अपने द्वारा डिजाइन किए गए परिधानों में रैम्पवॉक किया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
जयपुर। महात्मा ज्योतिराव फुले विश्वविद्यालय (एमजेआरपी) के अचरोल कैंपस में नेशनल फैशन शो निफ्ट, ड्रीमलैंड फैशन डिजाइन, दमन अराकिस कोरचर, उदयपुर और जयपुर सहित देश के नामी फैशन संस्थानों के स्टूडेंट्स ने भाग लिया। एमजेआरपी यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन निर्मल पंवार ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्टूडेंट्स को पारंपरिक और आधुनिक फैशन ट्रेंड से परिचित कराना है।
स्टूडेंट्स ने अपने द्वारा डिजाइन किए गए परिधानों में रैम्पवॉक किया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना और लैम्प लाइटिंग से हुई। इसके बाद स्टूडेंट्स ने विभिन्न अनूठी थीम पर रैम्पवॉक किया। इस अवसर पर राजस्थानी और वेस्टर्न संस्कृति से जुड़े नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां भी दी गई। यह आयोजन युवा डिजाइनर्स को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक अनूठा मंच प्रदान करता है।
Comment List